scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप के शेयर चढ़े, लेकिन दो कंपनियों के लिए बुरी खबर, कर्ज का है मामला

शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. लेकिन समूह की दो कंपनियों के लिए नेगेटिव खबर भी आई. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने दो कंपनियों के आउटलुक में बदलाव किया है. इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के लिए नेगेटिव खबर.
अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के लिए नेगेटिव खबर.

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में इस सप्ताह तेजी देखने मिली है. शुक्रवार को समूह के कई स्टॉक हरे निशान में क्लोज हुए. लेकिन इस बीच अडानी ग्रुप के लिए एक बुरी खबर आ गई. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के आउटलुक में बदलाव कर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. 

Advertisement

कर्ज जुटाने की क्षमता पर नजर

इक्रा कहना है कि वो अडानी ग्रुप के प्रतिस्पर्धी रेट पर इक्विटी या बॉन्ड के जरिए घरेलू और ग्लोबल मार्केट से कर्ज जुटाने की क्षमता पर नजर बनाए रखेगी. शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. अडानी पोर्ट्स का शेयर 9.81 फीसदी की तेजी के साथ 684.35 रुपये पर क्लो हुए. अडानी टोटल गैस का शेयर में पांच फीसदी का अपर सर्किट लगा और ये 781.85 रुपये पर पहुंच गया.

शेयरों में तेजी

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी फर्मों के शेयरों की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है. लेकिन यूएस-आधारित GQG पार्टनर्स के 15,446 करोड़ रुपये के निवेश के बाद अडानी के शेयरों में शुक्रवार को उछाल आया. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुक्रवार को 17.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन ने पांच-पांच फीसदी की छलांग लगाई.

Advertisement

कानूनी जांच का जोखिम

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि ग्रुप की मजबूत वित्तीय स्थिति और अडानी पोर्ट्स के कर्ज के बड़े हिस्से को लौटाने को लेकर ट्रैक रिकॉर्ड उसकी अहम ताकत थी. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसपर असर पड़ा है. इक्रा ने कहा कि अडानी समूह की यूनिट्स पर कानूनी जांच का जोखिम है. इसलिए अडानी पोर्ट्स के कर्ज की क्वालिटी पर पड़ने वाले प्रभाव पर नजर रखी जाएगी. कंपनी ने इंटरनेशनल बॉन्ड के जरिए 65 करोड़ डॉलर का कर्ज ले रखा है और उसे से 2024-25 में कर्ज को चुकाना है.

मार्केट वैल्यू में इजाफा

अडानी समूह की 10 लिस्टेड फर्मों ने 3 मार्च तक पिछले चार कारोबारी सत्रों में अपने ज्वाइंट मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.73 लाख करोड़ रुपये की की बढ़ोतरी दर्ज की है. अडानी समूह की कंपनियों की मार्केट वैल्यू तीन मार्च को 6.82 रुपये से बढ़कर 8.55 लाख करोड़ रुपये हो गया.

 

Advertisement
Advertisement