पोर्ट से लेकर बिजली तक पहले से ही कई सेगमेंट में काम कर रहे अडानी समूह (Adani Group) ने अब एक और नए सेक्टर में पांव पसार दिए हैं. अडानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज (Total Energies) के ज्वाइंट वेंचर अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में अपना पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन (Adani EV Charging Station) बनाया है. इस तरह कंपनी ईवी सेगमेंट खासकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंफ्रा (Electric Mobility Infra) सेक्टर में उतर गई है.
इतने चार्जिंग स्टेशन लगाने की है योजना
अडानी टोटल गैस का यह चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद के मणिनगर स्थित कंपनी के सीएनजी स्टेशन (CNG Station) पर बनाया गया है. कंपनी इस नए सेगमेंट में तेजी से दखल बढ़ाने वाली है. अभी अडानी टोटल गैस की योजना देश भर में 1,500 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लगाने की है. कंपनी इसके बाद भी यहीं पर नहीं रुकने वाली. कंपनी ने साफ-साफ कहा है कि देश में ईवी इकोसिस्टम (EV Ecosystem) तैयार होने के मोमेंटम और डिमांड जेनरेशन के हिसाब से चार्जिंग स्टेशन की संख्या और बढ़ाने की योजना भी पहले से तैयार है.
इस सेक्टर में सबसे बड़ी प्लेयर है कंपनी
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (AGTL) भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सीएनजी (CNG) और पाइप्ड कुकिंग गैस (PNG) डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी के पास देश के 19 क्षेत्रों में वाहनों को सीएनजी की खुदरा बिक्री करने और घरों तक पाइप से नेचुरल गैस (Piped Natural Gas) सप्लाई करने का अधिकार है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि अब वह ईवी चार्जिंग इंफ्रा सेक्टर में भी सबसे आगे निकलना चाह रही है. इस लक्ष्य को पाने में टोटल एनर्जीज के ईवी इंफ्रा सेक्टर में ग्लोबल एक्सपीरियंस से उसे फायदा मिलेगा.
इस कारण सीईओ ने बताया मील का पत्थर
अडानी टोटल गैस का कहना है कि ईवी इंफ्रा सेक्टर उसके लिए पूरी तरह से स्ट्रेटजिकली फिट है. अडानी समूह के पास पहले से ही ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के मामले में काफी कैपेसिटी है. समूह ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करने के साथ ही वैकल्पिक ईंधन की सबसे बड़ी वितरकों में से एक है. ईवी चार्जिंग इंफ्रा उपलब्ध कराने से कंपनी के पास वैकल्पिक ईंधनों की विविधता आएगी. कंपनी के सीईओ सुरेश पी मंगलानी (Suresh P Mangalani) ने अहमदाबाद में बने पहले चार्जिंग स्टेशन को मील का पत्थर करार दिया. उन्होंने कहा कि यह कदम सस्टेनेबल सॉल्यूशन मुहैया कराने की कंपनी की रणनीति के अनुरूप है.