गौतम अडानी (Gautam Adani) बीते साल 2022 में जहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति के तौर पर सुर्खियों में थे, तो इस साल सर्वाधिक संपत्ति गवांने के मामले में चर्चा में हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने कुछ ही दिनों में अडानी ग्रुप को तगड़ा नुकसान कराया है. अब तक का सबसे बड़ा घाटा झेल रहे गौतम अडानी के लिए संकट के समय में एक अच्छी खबर आई है. उनकी कंपनी Adani Transmisssion को दिसंबर तिमाही में 73 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
कंपनी का नेट प्रॉफिट 73% बढ़ा
Adani Transmisssion ने सोमवार को वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी की ओर से बताया गया कि उसके नेट प्रॉफिट में जबरदस्त 73 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि अडानी ट्रांसमिशन का मुनाफा इस अवधि में 478 करोड़ रुपये रहा जो इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 267 करोड़ रुपये रहा था.
रेवेन्यू में भी जोरदार उछाल आया
कंपनी की ओर से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा गया कि तीसरी तिमाही में अडानी ट्रांसमिशन का रेवेन्यू 2,623 करोड़ रुपये रहा है. जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 16 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा अडानी की इस कंपनी का EBITDA भी बीते तिमाही में 28.9 फीसदी बढ़कर 1,798 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने रेवेन्यू में हुए इस इजाफे की वजह बताते हुए कहा कि नए ट्रांसमिशन लाइंस के कमीशन होने के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है.
13 राज्यों में अडानी ट्रांसमिशन मौजूद
गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. इस कंपनी की 13 राज्यों में मौजूदगी है. कंपनी की ओर से घोषित किए गए तिमाही नतीजों में बताया गया कि 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुई तिमाही में Adani Transmission के कैश प्रॉफिट में भी 34 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और ये 955 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के ये शानदार नतीजे ऐसे समय में पेश किए गए हैं, जबकि Hindenburg रिसर्च रिपोर्ट के चलते अडानी ग्रुप की सभी कंपनी के शेयरों में सुनामी आई हुई है और गौतम अडानी की नेटवर्थ तेजी से घटती जा रही है.
ATL एमडी ने कही ये बड़ी बात
अडानी ट्रांसमिशन के एमडी अनिल सरदाना (Anil Sardana) ने कंपनी के शानदार नतीजों को लेकर कहा कि Adani Transmission लगातार आगे बढ़ रही है. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में ये कंपनी अब एक बड़ी प्लेयर बन चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि संकटग्रस्त और चुनौतिपूर्ण आर्थिक वातावरण के बाद भी कंपनी की ग्रोथ में लगातार इजाफा हो रहा है.