scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप की सफाई-ऐड पर लगी अस्थायी रोक, सौरव गांगुली बने रहेंगे ब्रैंड एम्बेसडर 

Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली दिखाई देते हैं. अब कंपनी ने इस पर सफाई दी है

Advertisement
X
सौरव गांगुली से जुड़े ऐड को रोक दिया है कंपनी ने
सौरव गांगुली से जुड़े ऐड को रोक दिया है कंपनी ने
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी के फॉर्च्यून ब्रान ऑयल को एंडोर्स करते हैं गांगुली
  • गांगुली की सेहत खराब होने के बाद इस पर उठे सवाल
  • सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद कंपनी ने रोक ऐड

फॉर्च्यून ब्रैंड के राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के ऐड से सौरव गांगुली को हटाये जाने की खबरों के बाद अब इस पर अडानी समूह की सफाई आयी है. अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर ने कहा है कि गांगुली को अस्थायी रूप से इस ऐड से हटाया गया है और आगे विज्ञापन जारी रहेगा. 

Advertisement

गांगुली से जुड़े ऐड को रोक दिया है कंपनी ने

गौरतलब है कि इसके पहले खबर आयी थी कि दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली दिखाई देते हैं.

सोशल मीडिया पर किरकिरी

गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के विज्ञापनों का मजाक उड़ाया जा रहा था. गांगुली को पिछले साल जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान (Fortune Rice Bran) 'हॉर्ट हेल्दी ऑयल' का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया था. लॉकडाउन पीरियड के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वह हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देते नजर आते हैं. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

क्या कहा कंपनी ने 

Adani Wilmar के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव अंगशू मलिक ने कहा, 'हम सौरव गांगुली के साथ काम करते रहेंगे और वह हमारे ब्रैंड एम्बेसडर बने रहेंगे. हमने अपने टीवी कॉमर्शियल में सिर्फ अस्थायी रोक लगायी है और आगे फिर सौरव के साथ काम करेंगे. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो किसी के साथ हो सकता है.'

अपने सेहतमंद तेल का बचाव करते हुए मलिक ने कहा, 'राइस ब्रान ऑयल कोई दवा नहीं है, यह केवल कुकिंग ऑयल है. दिल के मामले में कई तरह के कारकों का असर होता है, जैसे कि खान-पान संबंधी और आनुवंशिक मसले.'

उन्होंने कहा कि राइस ब्रान को हॉट के लिए काफी सेहतमंद विकल्प माना जाता है.  गौरतलब है कि सौरव गांगुली को जनवरी 2020 में Fortune राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का ब्रैंड एम्सेबसडर बनाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement