Adani Wilmar IPO Listing: अब से थोड़ी देर के बाद यानी 10 बजे अडानी विल्मर आईपीओ (Adani Wilmar IPO) की लिस्टिंग होने वाली है. निवेशकों को Adani Wilmar IPO से बड़ी उम्मीदें हैं. लेकिन गिरते GMP से लोग थोड़े निराश हैं. हालांकि कल के मुकाबले आज प्रीमियम (Grey Market Premium) में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है.
बाजार के एक्सपर्ट मान रहे हैं कि 10 फीसदी प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग हो सकती है. Adani Wilmar IPO का इश्यू प्राइस 230 रुपये है और अनुमान है कि 250 से 260 रुपये के बीच लिस्टिंग हो सकती है.
GMP से बहुत अच्छे संकेत नहीं
आंकड़ों के मुताबिक लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में अडानी विल्मर के शेयर 30 रुपये के प्रीमियम (Grey Market Premium) पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सोमवार को 28 रुपये प्रीमियम था. अगर बाजार का सपोर्ट मिलता है तो फिर बेहतर लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है. पिछले करीब 4 दिनों से GMP में गिरावट का सिलसिला जारी है.
बता दें, रविवार को भी Adani Wilmar IPO का GMP 28 रुपये ही था. हालांकि अभी ऐसे में अब मोटी कमाई यानी शानदार लिस्टिंग गेन (Adani Wilmar IPO Listing Gain) की उम्मीद बहुत कम है.
अगर घटते GMP की बात करें तो अडानी समूह (Adani Group) की सब्सिडियरी अडानी विल्मर के आईपीओ (Adani Wilmar IPO) का शनिवार को GMP 30 रुपये था. जबकि तीन दिन पहले 45 रुपये GMP था. यही नहीं, एक समय इस कंपनी को ग्रे मार्केट में 100 रुपये से ज्यादा का प्रीमियम मिला हुआ था.
कंपनी ने आईपीओ से जुटाए इतने करोड़
अडानी विल्मर आईपीओ 27 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी को बंद हुआ था. इसे 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) से 940 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इस आईपीओ के लिए 218 से 230 रुपये का प्राइस बैंड (Adani Wilmar IPO Price Band) तय किया गया था. कंपनी इस इश्यू से 3,600 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है.
कंपनी का कारोबार
अडानी विल्मर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की जॉइंट वेंचर कंपनी है. कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल बेचती है. खाना पकाने के तेल के अलावा यह चावल, गेहूं का आटा और चीनी जैसे खाद्य उत्पाद बेचता है. यह साबुन, हैंडवाश और सैनिटाइज़र जैसे गैर-खाद्य उत्पाद भी बेचता है.