यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ने, ABG Shipyard से जुड़े कथित बैंकिंग फ्रॉड को लेकर FIR दर्ज किए जाने जैसे डेवलपमेंट से सोमवार को शेयर बाजार में भूचाल आ गया. कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 1,500 अंक तक लुढ़क गया. इसका असर अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर पर भी देखने को मिला था और शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में गिरावट आ गई थी. हालांकि बाद में उसमें तेजी देखने को मिली. दूसरी ओर, ABG Shipyard से जुड़ा डेवलपमेंट सामने आने के बाद SBI, ICICI Bank और HDFC के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है. JSW Steel और ITC के शेयर भी लुढ़क गए.
Adani Wilmar के स्टॉक का हाल (Adani Wilmar Stock Price Today)
Adani Wilmar के शेयर में सोमवार को गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर का भाव 11:45 बजे 1.88 फीसद चढ़कर 388.15 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था. इससे पहले NSE पर सोमवार को सुबह 10:30 बजे Adani Wilmar के एक शेयर का भाव 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 378.00 रुपये रुपये पर आ गया था. इससे पिछले सत्र में भी शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के चलते अडानी विल्मर का स्टॉक (Adani Wilmar Share Price) टूट गया था. पिछले मंगलवार को ओपन मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस स्टॉक पर गुरुवार तक लगातार अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा था.
मंगलवार को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. इसके बाद स्टॉक ने रिकवरी की और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ. इसके बाद लगातार दो दिन इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगा. बुधवार को यह स्टॉक बीएसई 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर और एनएसई पर 20 फीसदी की छलांग लगाकर 321.90 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार को यह बीएसई पर 19.99 फीसदी उछलकर 381.80 रुपये पर रहा.
SBI व ICICI Bank के स्टॉक का हाल
ABG Shipyard से जुड़े मामलों में इन दोनों बैंकों का एक्सपोजर सामने आया है. इस वजह से सोमवार को सुबह 10:32 बजे SBI के एक शेयर का दाम (SBI Share Price Today) 3.09% की टूट के साथ 513.25 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था. NSE पर सुबह 10:36 बजे ICICI Bank के एक शेयर का दाम 2.91 फीसदी लुढ़ककर 767.80 रुपये पर चल रहा था. वहीं, HDFC के शेयर का भाव 3.72 फीसदी की गिरावट के साथ 2,336.05 रुपये पर चल रहा था.
ITC और JSW Steel के शेयर का हाल
शेयर बाजार के सबसे पॉपुलर स्टॉक में से एक ITC का एक शेयर का मूल्य (ITC Share Price Today) 1.76 फीसदी लुढ़क कर 223.20 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था. दूसरी ओर, JSW Steel के एक शेयर का दाम (JSW Steel Share Price) 4.87% की टूट के साथ 638.70 रुपये पर चल रहा था.