scorecardresearch
 

Adani Wilmar के शेयर में लगा अपर सर्किट, दो दिन में ही निवेशकों के चेहरे खिले

अडानी विल्मर के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये था. इसकी लिस्टिंग 221 रुपये पर हुई थी. इस तरह इश्यू प्राइस की तुलना में यह स्टॉक करीब 92 रुपये ऊपर है. एक लॉट के 65 शेयरों के हिसाब से इन्वेस्टर्स अब तक करीब 6000 रुपये कमा चुके हैं.

Advertisement
X
दो दिन में इन्वेस्टर्स मालामाल
दो दिन में इन्वेस्टर्स मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दिन पहले ही हुई है Adani Wilmar की लिस्टिंग
  • शेयर मार्केट में पहले से हैं अडानी की 6 कंपनियां

Adani Wilmar Upper Circuit: शेयर बाजार में गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक और कंपनी एंट्री ले चुकी है. इसी सप्ताह ओपन मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस कंपनी (Adani Wilmar) का स्टॉक अपने आईपीओ (IPO) के निवेशकों को मालामाल बना रहा है. इश्यू प्राइस (Issue Price) से भी कम पर लिस्टिंग के बाद 2 दिन में ही यह स्टॉक 38 फीसदी चढ़ चुका है.

Advertisement

आज बीएसई, एनएसई पर लगा अपर सर्किट

बुधवार के कारोबार में तो इस शेयर ने रॉकेट स्पीड पकड़ ली. जैसे ही कारोबार खुला, स्टॉक पहले 10 फीसदी चढ़ा और चंद मिनटों में 18 फीसदी के पार निकल गए. अंतत: इस स्टॉक पर आज अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया. बाजार बंद होने के बाद बीएसई (BSE) पर यह स्टॉक 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई (NSE) पर यह स्टॉक 20 फीसदी की छलांग लगाकर 321.90 रुपये पर बंद हुआ.

लो लेवल से इतना चढ़ चुका स्टॉक

कल डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसके आईपीओ में पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर नुकसान की आशंका से घबराने लगे थे. हालांकि कल भी इसने शानदार रिकवरी की थी. करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 18 फीसदी की तेजी में रहा था. अडानी समूह की सब्सिडियरी कंपनी अडानी विल्मर स्टॉक लिस्टिंग के बाद लो लेवल से करीब 44 फीसदी चढ़ चुकी है.

Advertisement

शेयर मार्केट पर अडानी की सातवीं कंपनी

आज बीएसई पर अडानी विल्मर के 7,71,103 शेयरों की ट्रेडिंग हुई. वहीं एनएसई पर 7.06 करोड़ से ज्यादा शेयर ट्रेड किए गए. बीएसई पर कंपनी का एमकैप 41,355.77 करोड़ रुपये हो चुका है. यह अडानी समूह की 7वीं कंपनी है, जो शेयर मार्केट में उतरी है. अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट एंड सेज, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है.

गौतम अडानी को हो रहा सीधा फायदा

अडानी विल्मर में समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज प्रमोटर है. अडानी विल्मर के स्टॉक मार्केट डेब्यू से गौतम अडानी की संपत्ति में भी इजाफा हो रहा है. बुधवार को गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से 89.9 बिलियन डॉलर और ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 86.3 बिलियन डॉलर रहा. अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के साथ उनका फासला बेहद कम रह गया है.

 

Advertisement
Advertisement