Adani Wilmar Lower Circuit: अडानी समूह (Adani Group) के दो स्टॉक हाल के दिनों में मलटीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाला साबित हुए हैं. हालांकि आज बुधवार को ये दोनों स्टॉक ब्रॉडर मार्केट के साथ बिकवाली का शिकार हो गए हैं और इनकी उड़ान पर ब्रेक लग गया है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) दोनों के स्टॉक में आज लोअर सर्किट लगा है. इतना ही नहीं, अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव अपने ऑल टाइम हाई (All Time High) से करीब 19 फीसदी नीचे आ चुका है.
शेयर बाजार में बिकवाली हावी
ब्रॉडर मार्केट को देखें तो बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार पर बिकवाली का माहौल हावी हो गया. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,300 अंक से ज्यादा गिरकर 55,700 अंक से नीचे आ चुका था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) करीब 400 अंक टूटकर 16,700 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था.
आज फिर लग गया लोअर सर्किट
अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने आज (बुधवार) कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा गिरकर 742 रुपये पर खुला. इससे पहले सोमवार को यह स्टॉक 753.65 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. आज के कारोबार में अडानी विल्मर के स्टॉक में शुरुआत में तेजी देखने को मिली और यह 772.65 रुपये तक चढ़ा. हालांकि इसके बाद तेजी से करेक्शन हुआ और देखते-देखते लोअर सर्किट लग गया. अंतत: यह स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 716 रुपये पर बंद हुआ.
चार सेशन से लगातार आ रही गिरावट
अडानी विल्मर के स्टॉक ने पिछले सप्ताह गुरुवार को अपना ऑल टाइम हाई छुआ था. उस रोज के कारोबार में इसका भाव 878.35 रुपये तक चढ़ा था. हालांकि इसके बाद पिछले सप्ताह गुरुवार को भी इसमें लोअर सर्किट लग गया था. ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद यह स्टॉक लगातार प्रॉफिट बुकिंग की चपेट में आ रहा है. तब से यह स्टॉक अब तक 18.48 फीसदी नीचे आ चुका है. मार्च तिमाही में मुनाफा कम होने से भी इन्वेस्टर्स को निराशा हुई है. हालांकि अडानी विल्मर ने हाल ही में बिक्री के मामले में हिंदुस्तान यूनिलीवर को मात दी है और देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बन गई है.
ऑल टाइम हाई से इतना गिरा अडानी पावर
अडानी पावर (Adani Power Stock) ने भी आज कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की, लेकिन बाद में प्रॉफिट बुकिंग की चपेट में आ गया. इसने भी बुधवार के 280.20 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 287.10 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. इसके बाद यह स्टॉक 289.40 रुपये पर चढ़ा. इसके बाद तेजी से बिकवाली हुई और इसका भाव 5 फीसदी गिरकर 266.20 रुपये पर आ गया. अडानी पावर के स्टॉक ने भी पिछले सप्ताह गुरुवार के कारोबार में 312.30 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद से यह स्टॉक अब तक 14.76 फीसदी गिर चुका है.