Adani Wilmar Upper Circuit: शेयर बाजार में अडानी समूह (Adani Group) की लेटेस्ट एंट्री अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक के भाव में तेजी बरकरार है. आज सोमवार को फिर से इस स्टॉक पर अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया. लगातार आई तेजी के दम पर इस स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने पिछले 70 दिनों में ही इन्वेस्टर्स के पैसे को तीन गुना कर दिया है.
फिर से दे दी शेयर बाजार की चाल को मात
अडानी विल्मर का स्टॉक आज स्थिर होकर पुराने लेवल पर ही खुला, लेकिन कुछ ही देर के कारोबार में इसने शेयर बाजार (Share Market) की चाल को मात दे दी. कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद अडानी विल्मर के स्टॉक पर एक और बार अपर सर्किट लग चुका था. दोपहर 12:30 बजे यह स्टॉक 5 फीसदी चढ़कर 668.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले पिछले सप्ताह बुधवार को अडानी विल्मर का स्टॉक 636.45 रुपये पर बंद हुआ था.
इतना गिरा हुआ है सेंसेक्स और निफ्टी
अडानी विल्मर के स्टॉक में यह अपर सर्किट ऐसे समय लगा है, जब बाजार गिरा हुआ है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Senesex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों गिरे हुए हैं. दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स 1,300 अंक से ज्यादा गिरकर 57 हजार अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 17,125 अंक के आस-पास बना हुआ था.
डिस्काउंट पर हुई थी मार्केट में लिस्टिंग
अडानी ग्रुप की यह कंपनी हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है. यह ओपन मार्केट में अडानी ग्रुप की सातवीं और सबसे नई कंपनी है. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसने लगातार रिकॉर्ड बनाया है. आईपीओ (Adani Wilmar IPO) के बाद इसका स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और पहले ही दिन 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. लिस्टिंग के बाद लगातार इस पर अपर सर्किट लगा और शुरू के 3 दिनों में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी.
फरवरी में लिस्ट हुआ था अडानी विल्मर स्टॉक
अडानी विल्मर के आईपीओ के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड (Price Band) सेट किया गया था. इस स्टॉक ने करीब चार फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की थी. अडानी विल्मर के स्टॉक को बाजार में लिस्ट हुए अभी 70 ही दिन हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में इसका भाव 3 गुने से ज्यादा चढ़ चुका है. करीब 150 फीसदी की तेजी के साथ इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को लगातार मालामाल किया है.