scorecardresearch
 

Adani Wilmar के स्टॉक 800 रुपये के पार, 70 दिन में ही 15000 का निवेश हुआ 50 हजार

Adani Wilmar Stock Price: BSE पर कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी के उछाल के साथ 802.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाए जाने से कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
अडानी विल्मर के शेयर में मंगलवार को भी लगा अपर सर्किट
अडानी विल्मर के शेयर में मंगलवार को भी लगा अपर सर्किट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी विल्मर के स्टॉक में फिर लगा अपर सर्किट
  • सबसे बड़ी कमोडिटी कंपनी में शुमार है अडानी विल्मर

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कमोडिटी कंपनी Adani Wilmar के शेयर में मंगलवार को एक बार फिर अपर सर्किट लगा. BSE पर कंपनी के स्टॉक का भाव 5 फीसदी के उछाल के साथ 802.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,04,299.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस तरह अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

Advertisement

इंडोनेशिया के कदम से निवेशकों को फायदा

इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाए जाने की खबर सामने आने के बाद सोमवार को भी इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था. सोमवार को कारोबार के दौरान यह स्टॉक 764.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 99,373.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.   

गौरतलब है कि इंडोनेशिया ने घरेलू स्तर पर एडिबल ऑयल की कीमतों को काबू में करने के लिए पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का फैसला किया है. इससे भारत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि यहां खाद्य तेल की कीमतें पहले ही काफी उच्च स्तर पर हैं.

दूसरी ओर, पाम ऑयल के लिए इंडोनेशिया पर भारत की निर्भरता काफी अधिक रही है. इंडोनेशिया दुनिया में पाम ऑयल का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन करने वाला देश है. 

Advertisement

एक महीने में 90 फीसदी चढ़ा स्टॉक

इस स्टॉक में महज एक महीने में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखे को मिला. कंपनी ने इस साल आठ फरवरी को मार्केट में डेब्यू किया था. अडानी ग्रुप की इस कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से करीब 3.91 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये के स्तर पर बीएसई पर लिस्ट हुआ था. 

अडानी विल्मर Fortune ब्रांड के नाम से सनफ्लावर ऑयल, सोयाबीन ऑयल, सरसों का तेल, कॉटन-सीड ऑयल और राइस ब्रान ऑयल की बिक्री करती है.

Advertisement
Advertisement