अडानी ग्रुप (Adani Group) की कमोडिटी कंपनी Adani Wilmar के शेयर में मंगलवार को एक बार फिर अपर सर्किट लगा. BSE पर कंपनी के स्टॉक का भाव 5 फीसदी के उछाल के साथ 802.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,04,299.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस तरह अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
इंडोनेशिया के कदम से निवेशकों को फायदा
इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाए जाने की खबर सामने आने के बाद सोमवार को भी इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था. सोमवार को कारोबार के दौरान यह स्टॉक 764.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 99,373.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि इंडोनेशिया ने घरेलू स्तर पर एडिबल ऑयल की कीमतों को काबू में करने के लिए पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का फैसला किया है. इससे भारत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि यहां खाद्य तेल की कीमतें पहले ही काफी उच्च स्तर पर हैं.
दूसरी ओर, पाम ऑयल के लिए इंडोनेशिया पर भारत की निर्भरता काफी अधिक रही है. इंडोनेशिया दुनिया में पाम ऑयल का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन करने वाला देश है.
एक महीने में 90 फीसदी चढ़ा स्टॉक
इस स्टॉक में महज एक महीने में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखे को मिला. कंपनी ने इस साल आठ फरवरी को मार्केट में डेब्यू किया था. अडानी ग्रुप की इस कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से करीब 3.91 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये के स्तर पर बीएसई पर लिस्ट हुआ था.
अडानी विल्मर Fortune ब्रांड के नाम से सनफ्लावर ऑयल, सोयाबीन ऑयल, सरसों का तेल, कॉटन-सीड ऑयल और राइस ब्रान ऑयल की बिक्री करती है.