scorecardresearch
 

ADB ने घटाया अनुमान, अब 10% रह सकती है भारत की आर्थिक विकास दर

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हुए नुकसान के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए देश के आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाकर 10 फीसदी कर दिया, पहले ADB ने 11 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.

Advertisement
X
एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाया
एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले ADB ने 11 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था
  • कोरोना की दूसरी लहर का इकोनॉमी पर असर
  • कोरोना पर तेजी से भारत ने पाया काबू

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हुए नुकसान के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए देश के आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाकर 10 फीसदी कर दिया, पहले ADB ने 11 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.

Advertisement

एडीबी ने बुधवार को अपने ताजा आर्थिक परिदृश्य में कहा कि वित्त वर्ष 2021 (मार्च 2022 में समाप्त) के लिए भारत के वृद्धि पूर्वानुमान को संशोधित किया गया है. इस साल मई में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण ऐसा किया गया.

एडीबी ने कहा कि हालांकि संक्रमण अनुमान के मुकाबले अधिक तेजी से काबू में आ गया, जिसके चलते कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दी और हालात तेजी से सामान्य हुए. फिर भी देश को आर्थिक मोर्चे पर झटका लगा है. जिस वजह से विकास दर में थोड़ी गिरावट आ सकती है. 

एशियाई विकास परिदृश्य अपडेट (एडीओयू) 2021 में कहा गया है, 'वित्त वर्ष 2021 की शेष तीन तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद है और इसके पूरे वित्त वर्ष में 10 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह दर 7.5 फीसदी रह सकती है.'

Advertisement

इससे पहले अप्रैल में एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 11 प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमान जताया था. एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अनुसार, घरेलू खपत में लंबे समय तक सुधार के बावजूद, भारत के मुकाबले चाइना में विकास दर अधिक मजबूत रहेगी.


 

 

Advertisement
Advertisement