scorecardresearch
 

आदि गोदरेज का Godrej Industries के चेयरमैन पद से इस्तीफा,भाई नादिर गोदरेज को सौंपी कंपनी की कमान

Godrej Industries के चेयरमैन आदि गोदरेज ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उनकी जगह भाई नादिर गोदरेज के हाथ में कंपनी की कमान होगी. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
X
आदि गोदरेज (Photo : Reuters)
आदि गोदरेज (Photo : Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 अक्टूबर तक पद पर रहेंगे आदि गोदरेज
  • नादिर के पास होंगी दो-दो बड़ी जिम्मेदारी
  • विदाई के वक्त भावुक हुए आदि गोदरेज

Godrej Industries के चेयरमैन आदि गोदरेज ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उनकी जगह भाई नादिर गोदरेज के हाथ में कंपनी की कमान होगी.

Advertisement

मानद चेयरमैन बने रहेंगे आदि गोदरेज
Godrej Industries Limited के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में आदि गोदरेज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. अब वो कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा भले ना रहें, लेकिन मानद चेयरमैन के तौर पर कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे.

1 अक्टूबर तक होगा कार्यकाल
हालांकि आदि गोदरेज के इस्तीफे के बाद तत्काल उनकी विदाई होने नहीं जा रही है. वह 1 अक्टूबर 2021 तक अपने पद पर बने रहेंगे और उसके बाद कंपनी के चेयरमैन का कार्यभार अपने भाई नादिर गोदरेज को सौंप देंगे.

नादिर पर होंगी दो-दो जिम्मेदारी
नादिर गोदरेज वर्तमान में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं. अब आदि गोदरेज के इस्तीफे के बाद उनके पास इसके साथ चेयरमैन पद की जिम्मेदारी भी होगी.

विदाई पर ये बोले आदि गोदरेज
आदि गोदरेज के पद छोड़ने के मौके पर कहा, ‘ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि 4 दशक तक Godrej Industries की सेवा का मौका मिला. इस बीच हमारी कंपनी ने बेहतर परिणाम दिए हैं और कंपनी को इतना बदला है. मैं अपने बोर्ड के सदस्यों का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने समय-समय पर मेरा साथ दिया और अच्छी सलाह दी. मैं अपनी कंपनी से जुड़े हर व्यक्ति का शुक्रगुजार हूं.’

नादिर ने ये कहा भाई के बारे में
आदि गोदरेज की विदाई के मौक पर उनके भाई और अब से कंपनी के नए चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा, ‘Godrej Industries में मैं अपनी टीम की ओर से हमारे चेयरमैन का उनके दीर्घकालिक दृष्टिकोण, मूल्यों और असाधारण नेतृत्व के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं  जिन्होंने इस कंपनी को आकार देने का काम किया.’

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement