scorecardresearch
 

बाजार से सस्ते मकान खरीदने का अच्छा मौका, SBI कर रहा नीलामी 

भारतीय स्टेट बैंक कई मॉर्टगेज प्रॉपर्टी का ई-ऑक्शन करेगा यानी यह नीलामी ऑनलाइन होगी. यह बाजार से सस्ती दरों पर मकान खरीदने का अच्छा मौका है.

Advertisement
X
स्टेट बैंक करेगा मॉर्टगेज प्रॉपर्टी की नीलामी
स्टेट बैंक करेगा मॉर्टगेज प्रॉपर्टी की नीलामी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सस्ते मकान खरीदने का मौका
  • स्टेट बैंक कर रहा नीलामी
  • कई वाहन भी होंगे ऑक्शन में

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कुछ मकानों, वाहनों और अन्य प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है. यह लोगों के लिए बाजार से सस्ती दरों पर मकान खरीदने का अच्छा मौका है. आइए जानते हैं कि यह नीलामी कब होगी और इसके लिए किस तरह से आवेदन किया जा सकता है?  

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक 5 मार्च को कई मॉर्टगेज प्रॉपर्टी का ई-ऑक्शन करेगा यानी यह नीलामी ऑनलाइन होगी. यह बाजार से सस्ती दरों पर मकान खरीदने का अच्छा मौका है. 

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि इस नीलामी में सिर्फ सस्ते आवासीय मकान ही नहीं बल्कि कॉमर्श‍ियल प्रॉपर्टी, जमीन, प्लांट, मशीनरी, गाड़‍ियां आदि भी होंगी. 

एसबीआई ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश पर इन प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है. असल में ये ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जिनके कर्जधारक द्वारा लंबे समय तक कर्ज न चुका पाने की वजह से बैंक प्रॉपर्टी को जब्त कर लेता है. फिर एक निश्चित समय के बाद कोर्ट से इजाजत लेकर इनकी नीलामी की जाती है. 

एसबीआई ने बताया, 'नीलामी के लिए जारी पब्लिक नोटिस में प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, जैसे कि वे फ्रीहोल्ड हैं या लीजहोल्ड, उनकी लंबाई-चौड़ाई, लोकेशन आदि.' बैंक ने इस नीलामी के बारे में देश के प्रमुख अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐड भी दिए हैं.   

Advertisement

कैसे मिलेगा प्रॉपर्टी का ब्योरा 

एसबीआई ने ई-ऑक्शन के जो ऐड दिए हैं उनमें इन प्रॉपर्टी की जानकारी देने वाले लिंक भी दिए गए हैं. एसबीआई ने बताया, 'इसके अलावा हर ब्रांच पर इसके लिए एक विशेष कॉन्टैक्ट पर्सन को भी लगाया गया है जिससे संभावित खरीदार जाकर किसी भी तरह का ब्योरा ले सकते हैं.' 

नीलामी में शामिल होने के लिए क्या करना होगा 

  • किसी प्रॉपर्टी से संबंधित अर्नेस्ट मनी जमा (EMD) करनी होगी, जिसकी जानकारी ई-ऑक्शन के नोटिस में है
  • बैंक ब्रांच में जाकर KYC दस्तावेज जमा करने होंगे 
  • इसके लिए वैध डिजिटल सिग्नेचर की भी जरूरत होगी, जिसके लिए आप बैंक या किसी अध‍िकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं
  • अर्नेस्ट मनी जमा करने और केवाईसी दस्तावेज जमा करने के बाद बैंक बिडर्स को लॉग-इन आईडी और पासवर्ड ई-मेल से भेजेगा 
  • ई-नीलामी के दिन निर्धारित समय के भीतर बिडर लॉग-इन कर नियमों के मुताबिक बोली लगा सकेगा 


 

Advertisement
Advertisement