इस साल एक नाम आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. जी हां हम बात कर रहे हैं अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की, जिसने साल की शुरुआत में अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी और गौतम अडानी का साम्राज्य हिल गया. अडानी ग्रुप का मामला शांत भी नहीं हो पाया कि रिसर्च फर्म ने ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक (Block) को अपना अगला निशान बनाया. हालांकि, डोर्सी की कंपनी पर इसका खास असर नहीं हुआ, तो हिंडनबर्ग ने 2 मई को एक और बड़ी कंपनी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी.
इस साल तीसरा निशाना बनी Icahn Enterprises
मंगलवार 2 मई को हिंडनबर्ग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट (Hindenburg Tweet) कर अपने नए निशाने के बारे में बताया. ट्वीट में लिखा, ' Icahn Enterprises कॉर्पोरेट राइडर अपने शीशे के घर से पत्थर फेंकता है.' साल 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च का नया निशाना बनी यूएस बेस्ड कंपनी इकन एंटरप्राइजेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18 अरब डॉलर है. इस कंपनी में एक्टिविस्ट इन्वेस्टर कार्ल इकन (Carl Icahn) की बहुमत हिस्सेदारी है और उनके द्वारा ही इसे संचालित किया जा रहा है.
शॉर्ट सेलर ने लगाए हैं ये गंभीर आरोप
Icahn Enterprises को लेकर की गई रिसर्च के बाद पब्लिश की गई रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने दिखाया कि कंपनी की IEP यूनिट्स की वैल्यूएशन गलत तरीके से 75 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दी गई थी. ये अपने अंतिम रिपोर्ट किए गए शुद्ध संपत्ति मूल्य (NAV) पर 218 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड करता है, काफी अधिक है. शॉर्ट सेलर की ओर से कहा गया है कि हमने इस संबंध में स्पष्ट सबूतों के साथ खुलासा किया है. इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के साथ ही कंपनी के शेयरों पर इसका असर दिखाई देने लगा और इकन एंटरप्राइजेज के शेयर (Icahn Enterprises Stock) प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 5.4 फीसदी तक लुढ़क गए थे.
दिन के कारोबार के दौरान Icahn Enterprises के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 20 फीसदी तक टूट गए. शेयर की कीमत गिरकर 38.10 डॉलर पर पहुंच गई. बता दें ये इसका 52 सप्ताह को लो-लेवल भी है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 55.55 डॉलर प्रति शेयर है.
NEW FROM US:
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) May 2, 2023
Icahn Enterprises—The Corporate Raider Throwing Stones From His Own Glass Househttps://t.co/ju6JGehKMt $IEP
(1/n)
18 अरब डॉलर है मार्केट कैप
रिपोर्ट में कहा गया है Icahn Enterprises (IEP) 18 अरब डॉलर मार्केट कैप (MCap) होल्डिंग कंपनी है, इसमें एक्टिविस्ट इन्वेस्टर कार्ल इकन और उनके बेटे ब्रेट लगभग 85 फीसदी के मालिक हैं. हिंडनबर्ग के मुताबिक, हमने ब्लूमबर्ग के डेटाबेस में IEP की तुलना सभी 526 यूएस-आधारित क्लोज्ड एंड फंड्स (CEFs) से की. इसमें पाया गया कि Icahn Enterprises का NAV का प्रीमियम उन सभी की तुलना में अधिक था और हमने जो अगला उच्चतम पाया, उससे दोगुना से भी ज्यादा था.
इसके अलावा बताया गया कि अपने नकारात्मक वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद, IEP ने 2014 के बाद से 3 बार अपना डिविडेंड (लाभांश) बढ़ाया है. इकन एंटरप्राइजेज की सबसे हालिया लाभांश वृद्धि 2019 में हुई, जब इसने तिमाही डिस्ट्रीब्यूशन को 1.75 डॉलर से 2.00 डॉ़लर प्रति यूनिट तक बढ़ाया. हिंडनबर्ग के मुताबिक, Icahn Enterprises पुराने निवेशकों को लाभांश का भुगतान करने के लिए नए निवेशकों से लिए गए धन का उपयोग कर रहा है.
अब तक 18 कंपनियां बनीं हिंडनबर्ग का निशाना
Nathan Anderson के नेतृत्व वाली शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने साल 2017 के बाद से अब तक दुनिया की करीब 18 कंपनियों में कथित गड़बड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं. इकन एंटरप्राइजेज, Adani Group और Block पर निशाना लगाने से पहले साल 2022 में इसने ट्विटर इंक (Twitter Inc) को लेकर भी एक रिपोर्ट जारी की थी. शॉर्ट सेलर फर्म ने इससे पहले जिन कंपनियों को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की है, उनमें ज्यादातर अमेरिकी फर्में शामिल हैं.
शॉर्ट सेलर फर्म ने जिन बड़ी कंपनियों के खिलाफ खुलासे कर उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है, उनमें Nikola, SCWORX , Genius Brand, Ideanomic , Wins Finance, Genius Brands, SC Wrox, HF Food, Bloom Energy, Aphria, Riot Blockchain, Opko Health, Persing Gold, RD Legal, Twitter Inc जैसी कंपनियां शामिल हैं. सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रुप और ऑटोमोबाइल दिग्गज निकोला को हुआ था.