scorecardresearch
 

Agenda Aaj Tak 2022: ITC के COO शुभदीप बनर्जी बोले 'रहो चार कदम आगे' अभियान से सशक्त बन रहीं महिलाएं

Agenda Aaj Tak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर ITC के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (फूड डिवीजन) शुभदीप बनर्जी ने कहा कि ‘रहो चार कदम आगे’ अभियान घरेलू महिलाओं को सशक्त बना रहा है. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Advertisement
X
Agenda Aaj Tak 2022 में ITC के COO शुभदीप बनर्जी ने की शिरकत.
Agenda Aaj Tak 2022 में ITC के COO शुभदीप बनर्जी ने की शिरकत.

Agenda Aaj Tak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर दूसरे दिन के कार्यक्रम में आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (फूड डिवीजन) शुभदीप बनर्जी (Shuvadip Banerjee) ने शिरकत की. शुभदीप ने आशीर्वाद (Aashirvaad) आटा द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान ‘रहो चार कदम आगे’ पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे इस अभियान से देश की महिलाएं जुड़ रही हैं और ऑनलाइन अलग-अलग कोर्स सीख कर आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट हो रही हैं. 

Advertisement

करोड़ों घरों में पहुंच रहा आशीर्वाद का आटा

आशीर्वाद आटा आईटीसी का एक पॉपुलर ब्रांड है. शुभदीप बनर्जी ने बातचीत के दौरान बताया कि 4.5 करोड़ लोगों के घरों में आज के समय में आशीर्वाद का आटा पहुंच रहा है और इसकी मदद से ही हम महिलाओं तक पहुंचने में सफल हुए हैं. उन्होंने महिला ग्राहकों से मिलने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा जब हम उनसे मिले. उनके लिए घर हमेशा प्रमुख होता है. वो अपने सपनों के अनुसार बातचीत करती हैं. इसमें उनकी पहचान और इकोनॉमिकली आजादी सब कुछ शामिल होता है.

जुड़ चुकी हैं 75 हजार महिलाएं

शुभदीप बनर्जी ने कहा कि हमने ‘रहो चार कदम आगे' अभियान के तहत ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म हुनर के साथ पार्टनरशिप कर महिलाओं के लिए कोर्स शुरू किए. अब तक इस अभियान से 75 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि एक ब्रांड के रूप में हम घरेलू लोगों की लाइफ में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन देश के वर्क फोर्स में अभी महिलाओं की उतनी हिस्सेदारी नजर नहीं आती है, जितना हम चाहते हैं. इसे बेहतर करने की कोशिश में ये अभियान अहम साबित होगा. 

Advertisement

'रहो चार कदम आगे' अभियान से जुड़कर महिलाएं नई स्किल सीख रही हैं. कोर्स पूरा करने के बाद महिलाओं को उनके प्रोडक्ट की बिक्री के लिए एक प्लेटफॉर्म देने के लिए आशीर्वाद ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है.

होम मेकर का सपना हो रहा पूरा

आज तक के मंच पर उन महिलाओं को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने 'रहो चार कदम आगे' अभियान से जुड़कर ऑनलाइन कोर्स किया और अब अपना काम कर रही हैं. शुभदीप बनर्जी ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर होम मेकर अपने सपने पूरे कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement