ओमनी चैनल पेमेंट सॉल्युशन प्रोवाइडर AGS Transact Technologies के IPO की लिस्टिंग अब पहले के शिड्युल से एक दिन पहले ही यानी 31 जनवरी, 2022 को होगी. इससे पहले के शिड्युल के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग एक फरवरी, 2022 को होनी थी. एक फरवरी, 2022 को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा. इस तरह AGS Transact 2022 में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी होगी.
AGS Transact IPO के बारे में जानिए
कंपनी ने इस IPO के लिए 166-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित था. अपर प्राइस बैंड से कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू से 680 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
लिस्टिंग को लेकर अनुमान (AGS Transact IPO GMP)
इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स के अब तक के अनुमान के मुताबिक कंपनी की आईपीओ की लिस्टिंग बहुत उत्साहजनक नहीं रहने वाली है. एक्सपर्ट्स ने कंपनी के फाइनेंशियल में निरंतरता की कमी, कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और ऑफर फॉर सेल से जुड़े इश्यू को कारण बताया है.
IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस
कैलेंडर वर्ष 2022 के पहले पब्लिक ऑफर को अच्छा रिस्पांस देखने को मिला. यह IPO 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी, 2022 थी. इस ऑफर को कुल 7.79 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्से को 25.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.68 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स वाले हिस्से को 3.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग ऐसे समय में हो रही है जब पिछली एक तिमाही में शेयर बाजार में काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. फेड रिजर्व के उम्मीद से पहले ब्याज दर बढ़ाने, महंगाई दर से जुड़े दबाव, तेल की कीमतों में वृद्धि और केंद्रीय बजट से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बाजार में हाल में करेक्शन देखने को मिला है.