scorecardresearch
 

बजट से पहले अनंत नागेश्वरन बने देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

सरकार ने बजट सत्र की शुरू होने से ठीक पहले नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति की है. डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है. वह पूर्व में पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं.

Advertisement
X
अनंत नागेश्वरन नए मुख्य आर्थिक सलाहकार
अनंत नागेश्वरन नए मुख्य आर्थिक सलाहकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रह चुके हैं पीएम मोदी के सलाहकार
  • आईआईएम अहमदाबाद से की है पढ़ाई

बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले सरकार ने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति की है. इस बार ये जिम्मेदारी डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन दी गई है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) का पदभार ग्रहण कर लिया है.

Advertisement

नागेश्वरन की नियुक्ति ऐसे वक्त में की गई है, जब सरकार अगले हफ्ते देश का बजट पेश करने जा रही है. इस साल बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने जा रही है. इसी दिन संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की जानी है. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी. 

17 दिसंबर से खाली पड़ा था पद

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार के. वी. सुब्रहमण्यम के अपना कार्यकाल पूरा कर वापस शिक्षण कार्य के लिए लौट जाने के बाद ये पद खाली हो गया था. उनका चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) के पद पर तीन साल का कार्यकाल पिछले साल 17 दिसंबर को पूरा हो गया था.

नागेश्वरन के अलावा इस पद पर नियुक्ति के लिए प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर पामी दुआ, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक पूनम गुप्ता के नाम पर भी विचार हुआ. 

Advertisement

रह चुके हैं पीएम मोदी के सलाहकार

अनंत नागेश्वरन वर्ष 2019 से 2021 के बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में पार्ट-टाइम मेंबर रह चुके हैं. इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और परामर्शक जैसी कई भूमिकाएं निभा चुके हैं. वह भारत के नामचीन बिजनेस स्कूल और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की फैकल्टी रह चुके हैं. साथ ही सिंगापुर के कई शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक रह चुके हैं.

आईआईएम अहमदाबाद से की है पढ़ाई

वह आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन थे. इसके अलावा Krea University में इकोनॉमिक्स के विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे हैं.  अनंत नागेश्वरन ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) से मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उनके पास मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement