Turkish Airlines के पूर्व चेयरमैन इल्केर आइची (Ilker Ayci) को Air India का नया MD और CEO नियुक्त किया गया है. Tata Sons ने Air India की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह नियुक्ति की है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में सोमवार को यह निर्णय किया गया. Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने भी 'Special Invitee' के रूप में बैठक में मौजूद थे. कंपनी ने कहा है कि इस नियुक्ति को अभी रेगुलेटरी अप्रुवल मिलना बाकी है.
कौन है इल्केर आइची
आइची Turkish Airlines के चेयरमैन और बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं. इस्तांबुल में 1971 में जन्में आइची Bilkent University के डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने 1997 में इस्तांबुल के Marmara University से इंटरनेशल रिलेशन में मास्टर प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी की.
एक अप्रैल से नया कार्यभार संभालेंगे आइची
आइची (Ilker Ayci) एक अप्रैल से Air India के नए सीईओ और एमडी का कार्यभार संभालेंगे. आइची ने Air India को 'Iconic Airline' करार दिया है. बकौल आइची, टाटा ग्रुप ज्वाइन करना और एयरलाइन का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात होगी. आइची ने कहा, "Air India में अपने सहकर्मियों और Tata Group के शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर काम कर रहूं. हम Air India की विरासत को यूटिलाइज करते हुए इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरलाइन बनाएंगे. इसमें सफर करने वालों का एक्सपीरियंस शानदार और अनूठा होगा, जो भारत की गर्मजोशी और आतिथ्य भाव को दिखाता है."
Tata Sons के चेयरमैन ने कही ये खास बात
एन चंद्रशेखरन ने कहा, "इल्केर (आइची) एविएशन इंडस्ट्री के लीडर हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान Turkish Airlines को उसकी मौजूदा सफलता दिलाई. हम Tata Group में इल्केर का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं, जहां वह Air India को नए युग में ले जाएंगे."
Air India की कमान अब Tata Sons के हाथों में है
Tata Group ने 27 जनवरी को एयरलाइन की कमान अपने हाथों में ली थी. दीपम सेक्रेटरी ने इस बात का ऐलान किया था कि Air India के नए ओनर्स Talace होंगे और 2,700 करोड़ रुपये की पूरी राशि सरकार को मिल गई है.