scorecardresearch
 

Air India बिक्री के छह महीने के भीतर कर्मचारियों को खाली करने होंगे कंपनी के मकान 

Air India sale: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले Air India स्पेसिफिक अल्टर्नेटिव मेकैनिज्म (AISAM) ने  यह तय किया है कि कंपनी के विनिवेश के छह माह के भीतर इसके कर्मचारियों को कंपनी से मिले आवासों को खाली करना होगा. 

Advertisement
X
एअर इंडिया कर्मचारियों के लिए सख्त आदेश (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
एअर इंडिया कर्मचारियों के लिए सख्त आदेश (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरलाइन की बिक्री प्रक्रिया हुई है तेज
  • कर्मचारियों को लेकर सख्त आदेश

एअर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो सकती है. इस बीच सरकार ने साफ किया है कि एअर इंडिया की बिक्री के बाद छह महीने के भीतर इसके कर्मचारियों को कंपनी से मिले मकानों को छोड़ना होगा. 

Advertisement

गृह मंत्री की अध्यक्षता वाले Air India स्पेसिफिक अल्टर्नेटिव मेकैनिज्म (AISAM) ने  यह तय किया है कि कंपनी के विनिवेश के छह माह के भीतर इसके कर्मचारियों को कंपनी से मिले आवासों को खाली करना होगा. 

एअर इंडिया चेयरमैन को बता दिया गया 

नागर विमानन मंत्रालय ने 29 सितंबर को ही एअर इंडिया के चेयरमैन को औपचारिक रूप से लेटर भेजकर यह जानकारी दे दी है. इसके 15 दिन के भीतर कर्मचारियों को यह लिख‍ित अंडरटेकिंग जमा करनी होगी कि वे शांति से आवास खाली कर देंगे. 

9 अगस्त की एक बैठक में AISAM ने तय किया था, 'एअर इंडिया कर्मचारी विनिवेश के बाद छह महीने तक कंपनी की आवासीय कॉलोनियों में रह सकते हैं या तब तक रह सकते हैं, जब तक ये प्रॉपर्टी बेचे नहीं जाते, इनमें से जो भी डेट पहले आती हो.' 

Advertisement

रिटायर्ड कर्मचारी तत्काल खाली करेंगे 

एअर इंडिया की आवासी कॉलोनियों में रहने वाले सभी रिटायर्ड कर्मचारियों को तत्काल इन्हें खाली करने का नोटिस दे दिया जाएगा. लेकिन जो लोग सेवा में हैं उन्हें विनिवेश के बाद छह माह तक रहने दिया जाएगा. 

लेटर में कहा गया है कि जो कर्मचारी तय समय के भीतर आवास नहीं खाली करेंगे उनके ख‍िलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उनसे जुर्माने के रूप में मार्केट से डबल किराया लिया जा सकता है और दिल्ली-मुंबई के ऐसे कर्मचारियों से 10 से 15 लाख रुपये का डैमेज चार्ज भी लिया जा सकता है. 

नहीं मिलेगा एचआरए 

गौर करने की बात यह है कि विनिवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद एअर इंडिया के कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) या लीज रेंटल अलाउंस या हाउसिंग अलाउंस नहीं दिया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement