बीता कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिे खासा उथल-पुथल भरा रहा और इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट में रहा. बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से छह को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन वहीं चार कंपनियां ऐसी रहीं जो बिखरते बाजार के बावजूद अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं.
6 कंपनियों के 1.40 लाख करोड़ रुपये डूबे
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई गिरावट में छह कंपनियों की 1,40,478.38 करोड़ रुपये की रकम डूब गई. Sensex की इन टॉप कंपनियों में से सबसे ज्यादा नुकसान में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की टीसीएस (TCS) रही. इसके अलावा ICICI Bank और इंफोसिस (Infosys) के शेयर होल्डर्स को भी तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है. टाटा की टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS Market Cap) चार कारोबारी दिनों में ही 62,538.64 करोड़ रुपये कम हो गया और ये 13.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
TCS के अलावा इंफोसिस की मार्केट वैल्यू (Infosys MCap) में 30,488.12 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन (ICICI Bank MCap) में 26,423.74 करोड़ रुपये घट गया. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप (SBI Market Cap) 14,234.76 करोड़ रुपये घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपये रह गया. ITC Market Cap 6,616.9 करोड़ रुपये कम होकर 5,30,350.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेसन (HUL Market Cap) 176.22 करोड़ रुपये गिरकर 5,24,487.51 करोड़ रुपये रह गया.
Airtel ने कराई निवेशकों की बल्ले-बल्ले
बीते सप्ताह जहां इन छह कंपनियों के निवेशकों की गाढ़ी कमाई स्वाहा हो गई, तो वहीं गिरते बाजार में भी चार कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स पर पैसों की बरसात करती हुई नजर आईं. इनमें सबसे आगे भारतीय एयरटेल रही. Bharti Airtel के मार्केट कैप चार दिनों में बढ़कर 7.31 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस अवधि में कपंनी के शेयरों (Airtel Share) में निवेश करने वाले निवेशकों ने 37,797.09 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की.
मुकेश अंबानी की रिलायंस भी फायदे में
अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनियों में जहां Airtel पहले नंबर पर रही, तो दूसरी ओर HDFC Bank में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स ने भी खूब कमाई की. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,420.17 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,314.93 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कमाई कराने वाली तीसरी कंपनी एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. Reliance Market Cap 4,397.82 करोड़ रुपये बढ़कर 19,90,195.52 करोड़ रुपये हो गया. वहीं देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की मार्केट वैल्यू (LIC Market Cap) 1,201.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,453.90 करोड़ रुपये हो गई.
मार्केट वैल्यू के हिसाब से Sensex Top-10 Firms में मुकेश अंबानी की रिलायंस का दबदबा रहा और ये देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के तौर पर पहले पायदान पर काबिज रही. वहीं इसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, Bharti Airtel, SBI, LIC, Infosys, ITC और HUL का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)