scorecardresearch
 

5 दिन में निवेशकों ने छाप डाले ₹47000 करोड़... Tata-Reliance नहीं, इस कंपनी ने दिखाया दम

Top-10 Firms Market Cap : शेयर बाजार में तेजी के चलते बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से आठ कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ. इस बीच सबसे ज्यादा कमाई भारती एयरटेल के निवेशकों की हुई.

Advertisement
X
सेंसेक्स की टॉप-10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
सेंसेक्स की टॉप-10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, तो वहीं सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से आठ की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ. ये कंबाइड रूप से 1.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. इस बीच टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और महज दिनों में कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वालों की दौलत 47000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. 

Advertisement

कमाई कराने में एयरटेल-इंफोसिस आगे
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Airtel Market Cap) बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों के दौरान बढ़कर 9,04,587.12 करोड़ रुपये हो गया और इस हिसाब से देखें तो निवेशकों ने इन दिनों में 47,194.86 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Bharti Airtel Share 1.16 फीसदी चढ़कर 1,584 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करने वाली दूसरी कंपनी इंफोसिस रही. आईटी दिग्गज इंफोसिस का मार्केट कैप (Infosys MCap) 33,611.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,06,880.50 करोड़ रुपये हो गया. 

इन कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
कमाई कराने के मामले में तीसरे पायदान पर टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस रही. TCS Market Cap में 31,784.9 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये 16,46,899.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक ने निवेशकों को पांच दिन में 18,734.3 करोड़ रुपये की कमाई कराई और ICICI Bank MCap बढ़कर 8,66,374.41 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. Reliance Market Cap में 13,396.42 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये 20,43,107.10 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

HDFC से SBI तक ने बरसाया पैसा
Sensex की टॉप-10 लिस्ट में शामिल अन्य कंपनियों की बात करें, देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank की मार्केट वैल्यू में 5,600.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका मार्केट कैप 12,44,206.43 करोड़ रुपये हो गया. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी का एमकैप (LIC Market Cap) 2,340.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,73,390.88 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (SBI Market Cap) 356.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,935.97 करोड़ रुपये हो गया.

इन दो कंपनियों ने दिया तगड़ा झटका
अब बात करें बीते सप्ताह निवेशकों का नुकसान कराने वाली कंपनियों के बारे में तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर FMCG दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड रही. पांच कारोबारी दिनों के दौरान HUL Market Cap में बड़ा गिरावट आई और ये 8,411.54 करोड़ रुपये घटकर 6,52,739.95 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा आईटीसी लिमिटेड के निवेशकों के 4,776.48 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (ITC Market Cap) कम होकर 6,27,587.76 करोड़ रुपये रह गया.

नंबर-1 पर मुकेश अंबानी की कंपनी काबिज
भले ही भारती एयरटेल और इंफोसिस के मार्केट कैप में जोरदार बढ़ोतरी आई हो, लेकिन मार्केट वैल्यू के हिसाब से Sensex Top-10 कंपनियों में पहले पायदान पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का जलवा कायम है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक, एलआईसी, एचयूएल और आईटीसी का स्थान रहा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement