scorecardresearch
 

राकेश झुनझुनवाला की कामयाबी, इस दिन शुरू होगी बेंगलुरु से मुंबई के लिए AKASA की पहली फ्लाइट

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के इंवेस्टमेंट वाली Akasa Air पहले ही व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की योजना में थी, लेकिन विमानों की डिलीवरी में हुई देरी के कारण अब कंपनी अगस्त से परिचालन शुरू करने जा जा रही है. कंपनी को 'QP' कोड दिया गया है.

Advertisement
X
AKASA के विमान में करें बेंगलुरु से मुंबई का सफर
AKASA के विमान में करें बेंगलुरु से मुंबई का सफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 07 अगस्त से दो विमानों के साथ पहली उड़ान भरेंगे विमान
  • 19 अगस्त से शुरू होगी बेंगलुरु और मुंबई रूट पर सेवाएं

भारतीय आसमान में नई एयरलाइन कंपनी (Airline Company) के विमान उड़ान भरने वाले हैं. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इन्वेस्टमेंट वाली Akasa Air के उड़ानों की शुरुआत 07 अगस्त से कॉमर्शियल फ्लाइट के साथ होने जा रही है. वहीं कंपनी ने बेंगलुरु से मुंबई की सीधी उड़ानों की घोषणा भी कर दी है.  

Advertisement

28 उड़ानों का संचालन होगा
भारत की सबसे नई एयरलाइन Akasa Air ने मंगवार को ऐलान किया कि एयरलाइन 19 अगस्त 2022 से बेंगलुरु और मुंबई (BENGALURU TO MUMBAI) के बीच सीधी उड़ानें उपलब्घ कराएगी. कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी में बताया गया कि इस रूट पर 28 साप्ताहिक सीधी उड़ानें संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही अकासा एयर ने अहमदाबाद, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में अपने नेटवर्क को विकसित करने के पहले चरण को पूरा कर लिया है. इसके तहत संचालन के पहले कुछ हफ्तों के भीतर ही कुल 82 साप्ताहिक उड़ानें उपलब्ध होंगी.

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर पहली उड़ान
Akasa Air को पहले ही डीजीसीए (DGCA) से उड़ान भरने की परमिट मिल चुकी है. एयरलाइन नेटवर्क विस्तार की रणनीति के तहत मेट्रो से टियर 2 और 3 रूट कनेक्टिविटी पर ध्यान दे रही है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह 07 अगस्त को दो विमानों के साथ वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी.

Advertisement

पहली उड़ान मुंबई-अहमदाबाद रूट (Mumbai-Ahmedabad Route) पर भरने वाली है. एयरलाइन ने 22 जुलाई से अपनी पहली उड़ान के टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है. 

72 बोइंग विमानों का दिया ऑर्डर
एयरलाइन अभी दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है. Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर किया है. एयरलाइन कोड क्यूपी के साथ उड़ान भरने वाली एयरलाइन की योजना हर महीने दो अतिरिक्त विमान जोड़ने की है. ऐसे में 2023 के अंत तक इसमें 18 विमान शामिल हो जाएंगे. कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है.

यहां से करा सकते हैं बुकिंग 
कंपनी के को-फाउंडर एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी Praveen Iyer ने पिछले दिनों कहा था कि हम अपने नेटवर्क के विस्तार की योजना में चरणों में काम करेंगे. हम धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा शहरों को जोड़ेंगे. मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अकासा एयर पर उड़ानों के लिए बुकिंग मोबाइल ऐप, मोबाइल वेब अथवा वेबसाइट www.akasaair.com समेत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से देश भर में उपलब्ध है.

 

Advertisement
Advertisement