scorecardresearch
 

Ranbir Alia Bhatt Cars: Lexus से रेंज रोवर तक...आलिया-रणबीर के पास हैं कई लग्जरी कारें

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी हफ्ते होने जा रही है. बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स काफी पॉपुलर तो हैं ही, साथ ही इनकी नेटवर्थ भी अच्छी खासी है. दोनों आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. दोनों के पास लग्जरी कारों की भी लंबी फेहरिस्त है.

Advertisement
X
जल्द होने वाली है दोनों की शादी
जल्द होने वाली है दोनों की शादी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर कपूर के पास करोड़ों की कई कारें
  • आलिया के पास भी शानदार कारों का कलेक्शन

हिन्दी सिनेमा के दो बड़े सितारे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की गिनती बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में होती है और दोनों ही सिनेमा करने के लिए भारी-भरकम फीस भी वसूलते हैं. दोनों ही एक्टर्स लग्जरी गाड़ियों (Luxury Cars) के भी शौकीन हैं और उनके पास महंगी विदेशी कारों का जखीरा है.

Advertisement

रणबीर कपूर के गराज में ये सबसे महंगी कार

खबरों के अनुसार, रणबीर कपूर के पास 322 करोड़ रुपये की नेटवर्थ (Ranbir Kapoor Networth) है. वह एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये तक की भारी-भरकम फीस लेते हैं. दिग्गज फिल्म घराने से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर के पास एक से बढ़कर एक कई गाड़ियां (Ranbir Kapoor Car Collection) हैं. बताया जाता है कि उनके पास ऑडी से लेकर मर्सिडीज और रेंज रोवर की कई गाड़ियां मौजूद हैं. रणबीर के गराज में सबसे महंगी कार है Mercedes Benz AMG G-63, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है.

रणबीर के पास इन कारों का भी कलेक्शन

इसके अलावा रणबीर कपूर के पास 2.70 करोड़ रुपये की Audi R8, 2.11 करोड़ रुपये की Range Rover Vogue, 1.58 करोड़ रुपये की Audi A8L और 1.43 करोड़ रुपये की Range Rover Sports जैसी कारें भी हैं. खबरों के अनुसार, उनके पास Lexus, BMW X6, Audi RS7 और Toyota Land Cruiser जैसी कारें भी हैं. कई फिल्मों में काम कर चुके रणबीर कपूर के पास इन महंगी कारों के अलावा कई स्पोर्ट्स बाइक भी हैं.

Advertisement

आलिया के पास ये कारें

आलिया के पास भी कई लग्जरी कारें हैं. आलिया के पास सबसे महंगी कार Land Rover की Range Rover Vogue है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा उनके पास 1.38 करोड़ रुपये की BMW 7 Series, 80 लाख रुपये की Audi Q7, 60 लाख रुपये की Audi A6 और 50 लाख रुपये की Audi Q5 जैसी महंगी कारें भी हैं.

जल्द होने वाली है सितारों की शादी

पिछले कई दिनों से दोनों सितारों की शादी की खबरें चल रही हैं. खबरों में बताया जा रहा है कि दोनों इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि अभी दोनों के परिवार की ओर से आधिकारिक तौर पर शादी की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, आलिया के परिवार के कुछ सदस्यों ने शादी की खबर कंफर्म कर दी है, लेकिन रणबीर की ओर से अभी यह कंफर्मेशन भी पब्लिक नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement