दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon.com Inc ने मंगलवार को प्रमुख अखबारों में विज्ञापन देकर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और फ्यूचर रिटेल (Future Retail) पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया. 'बिजनेस टुडे' ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. इससे तीन बड़ी कंपनियों के बीच का विवाद और बढ़ गया. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) द्वारा फ्यूचर रिटेल के कई स्टोर के टेकओवर के बाद Amazon ने यह विज्ञापन पब्लिश किया है.
2020 से चल रही है लड़ाई
किशोर बियानी के नेतृत्व वाले Future Group ने अगस्त 2020 में 24,712 करोड़ रुपये में अपने रिटेल व होलसेल कारोबार के साथ लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस वर्टिकल्स को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को बेचने की योजना का ऐलान किया था. Amazon उस समय से इस डील का विरोध कर रही है. वर्तमान में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
रिलायंस ने कई स्टोर का किया टेक ओवर
भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 25 फरवरी से जोर-शोर से फ्यूचर रिटेल के कई स्टोर का टेकओवर करने की प्रक्रिया में है.
Amazon ने मंगलवार को 'Public Notice' हेडलाइन के साथ विज्ञापन दिया है. कंपनी ने कहा है, "ये कार्रवाइयां भारत में संवैधानिक अदालतों के साथ धोखाधड़ी कर गुपचुप तरीके से की गई हैं."
फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कॉमेंट के लिए किए गए रिक्वेस्ट पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है.
Amazon ने 3 मार्च को की थी बातचीत की पेशकश
Amazon ने तीन मार्च को बातचीत करने की पेशकश की थी. इसके बाद यह उम्मीद जगी थी कि जल्द ही यह मामला सुलट जाएगा. हालांकि, इसी बीच कंपनी ने ये विज्ञापन दे दिया है.
फ्यूचर ने कही ये बात
फ्यूचर ग्रुप ने इस महीने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वह अपनी दबाव वाली वित्तीय स्थिति के चलते कई स्टोर्स का रेंट नहीं चुका सकता है. इसके बाद फ्यूचर ग्रुप को कई स्टोर सब लीज पर देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उसे टर्मिनेशन नोटिस जारी कर दिया.
Amazon को है इस बात की चिंता
इस बात की डायरेक्ट नॉलेज रखने वाले एक सोर्स ने बताया कि Amazon इस बात को लेकर चिंतित है कि Reliance बातचीत जारी रहने के बावजूद फ्यूचर स्टोर्स का टेकओवर कर रही है. सूत्र के मुताबिक, समाचारों में विज्ञापन देने का मकसद सभी स्टेकहोल्डर्स को इस बात को लेकर आगाह करना है कि रिलायंस को एसेट्स ट्रांसफर करना कानूनी रूप से सही नहीं है.
Amazon, फ्यूचर के बीच बातचीत से नहीं निकल पाया रास्ता
इसी बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक Amazon.com Inc और फ्यूचर रिटेल की बातचीत में इस मामले में किसी तरह का हल नहीं निकल पाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दोनों कंपनियों के बीच की बातचीत विफल हो गई है.
इस पर शीर्ष अदालत ने कहा कि वह बुधवार को Amazon की दलीलों को सुनेगी और इस मामले में फैसला सुनाएगी.