scorecardresearch
 

Mukesh Ambani का ऐलान... अगले हफ्ते यहां खुलेगा हाईटेक डेटा सेंटर, कनाडा की कंपनी से हुई है डील

Tamil Nadu Global Investors Meet 2024 के लिए बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन Mukesh Ambani ने कहा कि उनका Reliance Group नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ-साथ राज्य में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी बड़ा निवेश कर रहा है.

Advertisement
X
रिलायंस इंडस्ट्रीज और कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड के बीच हुआ है समझौता
रिलायंस इंडस्ट्रीज और कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड के बीच हुआ है समझौता

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लिए एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अगले सप्ताह राज्य में एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर की ओपनिंग करेगी, जिसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) के साथ साझेदारी के तहत डेवलप किया गया है. रिलायंस चेयरमैन ने ये बात रविवार को 'तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' में अपने संबोधन के दौरान कही.  

Advertisement

वीडियो मैसेज के जरिए किया संबोधित
पीटीआई के मुताबिक, अरबपति Mukesh Ambani इस मीट में शामिल नहीं हो सके, तो उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, कनाडा की ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में अगले सप्ताह चेन्नई में एक स्टेट ऑफ आर्ट डेटा सेंटर खोलेगी. रिलायंस ने पिछले साल जुलाई 2023 में इस सेक्टर में एंट्री लेने के लिए करीब 378 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसमें ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका के रियल्टी एस्टेट निवेश ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी पहले से ही भागीदार थे. इन तीनों की इस उद्यम में 33-33 फीसदी हिस्सेदारी है.

ग्रीन हाइड्रोजन में किया जा रहा बड़ा निवेश
तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet 2024) के लिए बोलते हुए मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका Reliance Group नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ-साथ राज्य में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी बड़ा निवेश कर रहा है. गौरतलब है कि इस सेक्टर में अडानी ग्रुप और भारती एयरटेल के बाद रिलायंस भी अपना दबदबा कायम करने के लिए कदम बढ़ा चुकी है. 

Advertisement

कनाडाई ब्रुकफील्ड के साथ है साझेदारी
Reliance और कनाडाई कंपनी ब्रुकफील्ड का ये ज्वाइंट वेंचर अगले सप्ताह चेन्नई में जो डेटा सेंटर ओपन करने जा रहा है, उसकी क्षमता 20 मेगावाट है. इस सेक्टर में अपनी धमक जमाने के लिए रिलायंस ना केवल तमिलनाडु, बल्कि अन्य शहरों और राज्यों में इस दिशा में निवेश कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक 40 मेगावाट डेटा सेंटर बनाने के लिए कंपनी ने मुंबई में 2.15 एकड़ जमीन भी हासिल कर ली है.

2025 तक 5 अरब डॉलर का आएगा निवेश!
भारतीय डेटा सेंटर मार्केट के सालाना 40 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही इस मार्केट में आने वाले 2025 तक लगभग 5 अरब डॉलर का निवेश आने का अनुमान भी जाहिर किया जा रहा है. ये मार्केट गौतम अडानी और सुनील मित्तल की मौजूदगी के बाद अब मुकेश अंबानी की एंट्री के साथ गर्मा गया है. रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से समृद्ध सांस्कृतिक तथा बौद्धिक विरासत की भूमि रहा है, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के नेतृत्व में राज्य देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बन गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement