अंबुजा सीमेंट्स ( Ambuja Cements) और एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) की कमान अडानी ग्रुप (Adani Group) के हाथों में आते ही इन कंपनियों के शेयरों (Share) में जोरदार उछाल देखने को मिली. अडानी ग्रुप ने स्विट्जरलैंड बेस्ड होल्सीम ग्रुप (Holcim Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स और उसकी सहायक एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में आज 10 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई और ये 52 वीक के हाई प्राइस पर पहुंच गया.
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में जबरदस्त उछाल
अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट और एसीसी के अधिग्रहण के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है. इस खबर के बाद आज अंबुजा सीमेंट्स के शेयर बीएसई (BSE) पर 567.9 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 516 रुपये पर क्लोज हुए थे.
आज जब मार्केट ओपन हुआ तो इसके शेयर में 10 फीसदी की उछाल देखने को मिली. यह स्टॉक एक साल में 32.52 फीसदी और 2022 में 47.42 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक महीने में इसके शेयर में 32.49 फीसदी की तेजी आई है. फर्म के कुल 18.55 लाख शेयरों ने हैंड चेंज किए हैं और बीएसई पर 99.82 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
एसीसी सीमेंट के शेयर में भी तेजी
आज सुबह 10 बजे के आसपास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एसीसी सीमेंट के शेयर 0.66 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2628.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, दोपहर 2:30 बजे के आसपास एसीसी के शेयरों में 1.26 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 2,644.40 रुपये पर पहुंच गया. कुल मिलाकार आज एसीसी का शेयर बीएसई पर 4.07 फीसदी की तेजी के साथ 2,721.35 रुपये पर पहुंच गए. एसीसी का स्टॉक एक साल में 11 फीसदी और 2022 में 20 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक महीने में एसीसी के स्टॉक 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर चढ़े
इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने बीएसई पर 2.49 की बढ़त के साथ 3794 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक एक साल में 154.02 फीसदी और 2022 में 120.07 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 20.16 फीसदी की तेजी आई है. बीते कारोबारी दिन अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3,702 रुपये पर क्लोज हुए थे.
सीमेंट के कारोबार में अडानी ग्रुप
इस साल मई में अडानी ग्रुप ने स्विस फर्म होल्सिम के भारत के कारोबार को 10.5 बिलियन डॉलर (81,361 करोड़ रुपये) में खरीदने की रेस को जीता था. होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी और एसीसी में 4.48 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस सौदे के पूरा होने के बाद अडानी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 फीसदी और एसीसी में 56.69 फीसदी हिस्सेदारी (अंबुजा सीमेंट्स के जरिये 50.05 फीसदी हिस्सेदारी) हो गई. अब अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 19 अरब डॉलर हो गया है.