scorecardresearch
 

इस कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे गौतम अडानी के बेटे, 20 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी

अंबुजा सीमेंट्स की EGM में गौतम अडानी (Gautam Adani) मौजूद नहीं थे. उनकी जगह उनके बेटे करण अडानी (Karan Adani) ने मीटिंग की अध्यक्षता की. इस साल मई में अडानी ग्रुप ने स्विस फर्म होल्सिम के भारत के कारोबार को 10.5 बिलियन डॉलर (81,361 करोड़ रुपये) में खरीदने की रेस को जीता था.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स का किया था अधिग्रहण
अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स का किया था अधिग्रहण

पिछले महीने अडानी ग्रुप (Adani Group) की हुई अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी EGM में अडानी ग्रुप की फर्म से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. साथ ही कंपनी के बोर्ड में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) समेत अन्य चार लोगों को नियुक्त के करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कहा कि EGM में रखे गए सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

बोर्ड में शामिल होंगे करण अडानी

अंबुजा सीमेंट्स ने अडानी ग्रुप की हार्मोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड से तरजीही आधार पर सिक्योरिटी जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के सपोर्ट में 91.37 फीसदी शेयरधारकों के वोट पड़े. इसके अलवा EGM में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, उनके बेटे करण अडानी और दो डायरेक्टर्स को अंबुजा सीमेंट्स के डायरेक्टर मंडल में नियुक्त करने की मंजूरी मिली. साथ ही शेयरधारकों ने चार स्वतंत्र निदेशकों को भी अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक मंडल में नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

करण अडानी ने की मीटिंग की अध्यक्षता

अंबुजा सीमेंट्स की EGM में गौतम अडानी मौजूद नहीं थे. उनकी जगह उनके बेटे करण अडानी ने मीटिंग की अध्यक्षता की. इस हफ्ते की शुरुआत में संस्थागत निवेशक परामर्श कंपनी (IIAA) ने शेयरधारकों को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की सलाह दी थी. लेकिन ईजीएम में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूर किया गया. अडानी ग्रुप ने पिछले महीने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट का अधिग्रहण पूरा हो जाने का ऐलान किया था. 

Advertisement

अडानी ग्रुप ने जीती थी रेस

इस साल मई में अडानी ग्रुप ने स्विस फर्म होल्सिम के भारत के कारोबार को 10.5 बिलियन डॉलर (81,361 करोड़ रुपये) में खरीदने की रेस को जीता था. होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी और एसीसी में 4.48 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस सौदे के पूरा होने के बाद अडानी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 फीसदी और एसीसी में 56.69 फीसदी हिस्सेदारी (अंबुजा सीमेंट्स के जरिये 50.05 फीसदी हिस्सेदारी) हो गई. अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है.  

अंबुजा सीमेंट की कैपेसिटी

अडानी समूह के इन दोनों सीमेंट कंपनियों को खरीदने के बाद वह एक झटके में भारत जैसे महत्वपूर्ण बाजार में नंबर-2 सीमेंट कंपनी बन गई है. अंबुजा सीमेंट के देश में 6 सीमेंट प्लांट हैं. जबकि 8 सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट हैं. अंबुजा सीमेंट की अकेले सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3.1 करोड़ टन है.  

 

Advertisement
Advertisement