scorecardresearch
 

Layoff: 30 करोड़ डॉलर बचाने के लिए इस कंपनी में छंटनी, 1800 लोगों की लिस्ट तैयार

अमेरिकन फैशन ब्रॉन्ड GAP ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. GAP की सेल्स में भी गिरावट आई है. आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए कंपनियां अब कॉस्ट कटिंग में जुट गई हैं. GAP की सेल्स में भी गिरावट आई है.

Advertisement
X
गैप में होने वाली है छंटनी.
गैप में होने वाली है छंटनी.

पिछले साल से शुरू हुआ छंटनी (Layoff) का सिलसिला इस साल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले आईटी और एडटेक कंपनियों के कर्मचारियों पर इसकी मार पड़ी अब इसका दायरा बड़ा होकर कई सेक्टर्स तक पहुंच चुका है. मशहूर अमेरिकी फैशन ब्रॉन्ड गैप (GAP) ने अपने करीब 1800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि कॉस्ट कटिंग के तहत छंटनी की जा रही है. हालांकि, गैप ने पिछले साल सिंतबर में भी 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. लेकिन इस बार बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा. 

Advertisement

ऊपरी लेवल पर होगी छंटनी

कंपनी के अनुसार, जिन 1800 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, उसमें कंपनी के हेडक्वार्टर में काम करने वाले, ऊपरी फील्ड और रिजनल स्टोर्स के लीडर्स और वर्कर शामिल हैं. गैप ने छंटनी का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब उसकी सेल्स में गिरावट आई है. कंपनी वापस मुनाफे की पटरी पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है. गैप के अंतरिम सीईओ बॉब मार्टिन ने कहा कि छंटनी से कंपनी को सालाना 30 करोड़ डॉलर की बचत होने की उम्मीद है.

ग्रोथ के लिए जरूरी कदम उठा रही कंपनी

बॉब मार्टिन ने कहा कि हम कंपनी की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कई जरूरी कदम उठा रहे हैं. कंपनी कई तरह के बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है. इसमें कस्टमर एक्सपीरियंस से जुड़े हर मोर्चे पर बेहतर डिलीवरी देना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव का मतलब है कि हमें अपने उन दोस्तों और टीम के साथियों को अलविदा कहना पड़ेगा, जिनकी हम परवाह करते हैं. 2023 के आंकड़े के अनुसार, GAP में कुल 95,000 कर्मचारी काम करते हैं. इसमें से करीब 81 फीसदी कर्मचारी रिटेल लोकशन पर अपनी सेवाएं देते हैं.

Advertisement

मार्च में दिए थे संकेत

मार्टिन ने मार्च में दिए अपने एक बयान में कहा था कि कंपनी अपने मैनजमेंट लेयर्स को कम करने की योजना पर काम कर रही है. हालांकि, उस वक्त इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी. हालांकि, अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि वो अपने वर्कफोर्स से 1800 कर्मचारियों को कम कर रही है. 

मंदी की आशंका

दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं (World's Economy) पर मंदी के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका से चीन तक कंपनियों में जो छंटनी (Layoff) का सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी तक जारी है. अमेरिका में आए बैंकिंग संकट ने आर्थिक मंदी की आशंका को गहरा कर दिया है. मेटा (Facebook)-ट्विटर (Twitter) और अमेजन (Amazon) जैसी कंपनियों ने अपने वर्क फोर्स में भारी कटौती की है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement