scorecardresearch
 

जलवा तो अमिताभ बच्चन का है! चुकाया सबसे ज्यादा Tax, शाहरुख-सलमान ने दिया इतना टैक्स

Amitabh Bachchan वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स चुकाने वाले टैक्सपेयर सेलिब्रिटी बने हैं और इस मामले में उन्होंने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी बने अमिताभ बच्चन
वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी बने अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक और बिग-बी के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले टैक्सपेयर बने हैं. इस मामले में उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) तक को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने एडवांस्ड टैक्स की लास्ट इंस्टॉलमेंट बीते 15 मार्च को ही चुकाई है, जो कि 52.50 करोड़ रुपये हैं. 

Advertisement

बिग-बी की कमाई 350Cr, टैक्स इतना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Big B अमिताभ बच्चने ने इस फाइनेंशियल ईयर में 350 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई की है और इनकम के इस आंकड़े पर उनका टैक्स 120 करोड़ रुपये बनता है. इस एडवांस्ड टैक्स में से 52.50 करोड़ रुपये की आखिरी किस्त को 15 मार्च को भरा गया है. बता दें कि 81 वर्षीय अभिनेता की इनकम का स्रोत फिल्मों के अलावा विज्ञापन, क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति समेत कई निवेश भी हैं. खासतौर पर अमिताभ बच्चन ने रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया हुआ है और उनके पास मुंबई से लेकर अयोध्या तक में प्रॉपर्टी है. 

शाहरुख से इतना ज्यादा टैक्स चुकाया
अमिताभ बच्चन ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को भी काफी पीछे छोड़ दिया है और 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. रिपोर्ट की मानें, तो इससे पिछले वित्त वर्ष में अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ का टैक्स भरा था, लेकिन इस साल उनकी टैक्स लायबिलिटीज में 69% का उछाल आया है. 

Advertisement

इससे पिछले वित्त वर्ष में शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये का टैक्स देकर सबसे बड़े टैक्सपेयर सेलिब्रिटी बने थे, जबकि रिपोर्ट के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में उन्होंने 84.17 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स (Advansed Tax) चुकाया है. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार थलपती विजय (South Superstar Thalapathy Vijay) ने 80 करोड़ रुपये और सलमान खान (Salman Khan) ने 75 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है.

अमिताभ बच्चन का जलवा कायम
अमिताभ बच्चन का इस उम्र में भी बॉलीवुड में जलवा कायम है. काम के मोर्चे पर उन्होंने करीब दो दशक तक कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की मेजबानी करते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं आखिरी बार तमिल फिल्म 'वेट्टैयान'  में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिलहाल की बात करें, तो अमिताभ बच्चन के पास रिभु दासगुप्ता की कानूनी ड्रामा 'सेक्शन 84' है, तो वहीं कल्कि 2898 E के सीक्वल में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement