बॉलीवुड में ज्यादातर स्टार किड्स अक्सर फिल्म इंडस्ट्रीज (Film Industries) में अपना करियर चुनते हैं, लेकिन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपना करियर बिल्कुल अलग चुना है. चकाचौंध और ग्लैमर की जिंदगी से अलग नव्या ने एक उद्यमी का रास्ता अपनाया है. नव्या की मां और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) भी एक बिजनेस टाइकून हैं.
कौन सा बिजनेस चलाती है अमिताभ बच्चन की नातिन?
नव्या के भाई अगस्त्या जहां बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. वहीं नव्या नंदा एक सक्सेसफुल बिजनेसवूमेन हैं. महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के प्रति अपने जुनून को देखते हुए उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया था. नव्या ने आरा हेल्थ (Aara Health) नामक एक हेल्थ प्लेटफॉर्म की स्थापना की थी, जो महिलाओं से जुड़े हेल्थ के बारे में जानकारी देती है और उनकी मदद करती है. इस बिजनेस की शुरुआत नव्या ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महामारी के वक्त किया था.
करोड़ों में है आरा हेल्थ का कारोबार
ग्रेजुएशन की डिग्री के दौरान शुरू किया गया नव्या का ये बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है. हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ (Aara Health Annual Turnover) का अब सालाना टर्नओवर करोड़ों का हो चुका है, और उनकी खुद की व्यक्तिगत कुल संपत्ति (Navya Nanda Net Worth) लगभग 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
पॉडकास्ट चैनल की भी मालकिन
आरा हेल्थ के अलावा बिग बी की नातिन 'प्रोजेक्ट नव्या' नाम की एक कंपनी की भी हेड हैं. नव्या नवेली एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाती हैं, इससे भी उन्हें काफी अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा, कुछ ऐड में भी नजर आ चुकी हैं, जो उनकी मोटी कमाई का जरिया है.
संभाल रही पिता का कारोबार
नव्या अपने पिता निखिल नंदा का कारोबार (Nikhil Nanda Business) भी संभाल रही हैं. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd) की स्थापना मूल रूप से एस्कॉर्ट्स एजेंट्स लिमिटेड के तौर पर 1944 में हर प्रसाद नंदा और युडी नंदा ने की थी. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1960 में हुई थी, जब कंपनी ने फरीदाबाद में अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस्ड स्थापित किया और वेस्टिंगहाउस के साथ कृषि मशीनरी, एक्स-रे मशीन जैसे प्रोडक्ट बनाना शुरू किया. मौजूदा समय में एस्कॉर्ट्स कृषि-मशीनरी खासकर ट्रैक्टर, रेलवे प्रोडक्ट्स और अन्य मशीनरी मैन्युफैक्चर करती है.
नव्या का ट्रैक्टर बिजनेस में क्या रोल
नव्या का इस कंपनी में एक अहम रोल है, जो फील्ड में किसानों की जरूरतों को समझते हुए पिता के ट्रैक्टर के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. बता दें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने ALT, FARMATRAC और POWERTRAC जैसे कई ट्रैक्टर बाजार में उतार चुकी है. साथ ही कंपनी इसके स्पेयर पार्ट्स भी बनाती है. इसके अलावा, एग्रीकल्चर से जुड़े कुछ और प्रोडक्ट भी बनाती है.
Escorts Kubota Limited के चेयरमैन और एमडी नव्या के पिता Nikhil Nanda हैं. इस कंपनी को 1944 में लॉन्च किया गया था और इसका 40 से अधिक देशों में मार्केटिंग ऑपरेशन हैं.