scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन शुरू करेंगे डिजिटल एसेट बिजनेस की पारी, नवंबर में अपना NFT कलेक्शन करेंगे लॉन्च

Amitabh Bacchan in Business: अमिताभ बच्चन नवंबर में अपना NFT (non-fungible tokens) लॉन्च करने जा रहे हैं. वह इस डिजिटल एसेट के कारोबार में उतरने वाले पहले एक्टर होंगे.

Advertisement
X
डिजिटल कारोबार में आएंगे बिग बी (फाइल फोटो)
डिजिटल कारोबार में आएंगे बिग बी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ के यूनीक कलेक्शन की होगी बिक्री
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी खरीद-फरोख्त

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अब डिजिटल एसेट कारोबार (Amitabh Bacchan in Business) में उतरने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन नवंबर में अपना NFT (non-fungible tokens) लॉन्च करने जा रहे हैं. वह इस डिजिटल एसेट के कारोबार में उतरने वाले पहले एक्टर होंगे. दुनियाभर में फिलहाल करीब 2.5 अरब डॉलर के एनएफटी की बिक्री हो चुकी है.  

Advertisement

क्या होता है एनएफटी 

सबसे पहले आपको बताते हैं कि एनएफटी (non-fungible tokens) क्या होते हैं. एनएफटी असल में क्रिप्टोकरेंसी जैसा डिजिटल एसेट होता है जिसकी बिक्री ऑनलाइन ही की जाती है. इसमें कला, संगीत, वी​डियो, गेम आदि का डिजिटल व्यापार होता है. इसमें क्रिप्टो जैसे ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल किया जाता है. एनएफटी की बिक्री करने पर राशि भी क्रिप्टोकरेंसी के रूप में मिलती है.

अमिताभ बच्चन जिन एनएफटी को लॉन्च करने जा रहे हैं उनमें उनसे जुड़े लिमिटेड आर्टवर्क का यूनीक कलेक्शन होगा. इसमें उनके दस्तखत वाले शोले के पोस्टर, उनके द्वारा पढ़ी गई 'मधुशाला' कविता और कई अन्य यूनीक चीजें शामिल होंगी.

क्या कहा बच्चन ने 

वे यह कलेक्शन Rhiti एंटरटेनमेंट और नो कोड एनएफटी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म GuardianLink के पार्टनरशिप में लॉन्च करेंगे. खुद बचपन ने इस पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए कहा, 'मैंने Rhiti एंटरटेनमेंट सिंगापुर को जॉइन किया है और मैं जल्दी ही इस प्लेटफॉर्म पर NFT लॉन्च करूंगा.' 

Advertisement

इस प्लेटफॉर्म पर डिजिटल एसेट की बिक्री नवंबर से शुरू होगी. इस एसेट की खरीद के लिए BeyondLife.Club पर लॉग इन करना होगा. इसमें एसेट का बाकायदा ऑक्शन किया जाएगा. बाद में आप अपने पास मौजूद एसेट की इसी प्लेटफॉर्म पर बिक्री भी कर पाएंगे. पेमेंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से हो सकेगा. 

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

 

Advertisement
Advertisement