अगर आपको पॉकेट मनी या पैसों का जुगाड़ करना है और मम्मी-पापा से मिल नहीं रहे, तो फिर आपको Amul के बताए इन तरीकों पर गौर करना चाहिए. इससे आप भी खुश हो जाएंगे और मम्मी भी...
अगर आपको अपना कोई काम करवाना है और मम्मी बहुत नाराज हैं या वो किसी बात के लिए मान ही नहीं रही, तो Amul इस बार मदर्स डे (Happy Mother's Day) पर बच्चों को ‘मम्मी को मक्खन कैसे लगाएं?’ (How to Butter Your Mum?) के तरीके सिखा रहा है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे अनोखे-अनोखे आइडिया शेयर कर रहा है, जिससे आप भी खुश और मम्मी भी खुश...
कंपनी के ट्विटर हैंडल पर बच्चों को पॉकेट मनी के जुगाड़ का तरीका भी बताया है. ये तरीका है कि आप मम्मी को शॉपिंग पर चलने के लिए बोल सकते हैं, जिससे वो शॉपिंग करके खुश हो जाएंगी और आप छुट्टे पैसे अपने पास रखकर पैसों का जुगाड़ कर सकते है.
There are 101 ways to #ButterYourMum. We have shared the 101st one, you can share the rest in the comments section.#AmulIndia #AmulButter #HappyMothersDay #UtterlyButterlyDelicious pic.twitter.com/nPCqVemxqk
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 6, 2022
मम्मी का फेवरिट बनने का एक और आइडिया Amul ने शेयर किया है. वो ये कि अगर मम्मी और पापा की आपस में किसी बात को लेकर बहस हो जाए तो अपना दिमाग ना लगाएं और बस मम्मी की साइड लें. क्योंकि घर में नियम वही होता है जो मम्मी बनाएं.
Mum rules with mum's rules in the house. So, it's a no brainer whom to side with when she argues with dad. #ButterYourMum always!#AmulIndia #AmulButter #HappyMothersDay #UtterlyButterlyDelicious pic.twitter.com/yKTxcqddwJ
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 6, 2022
एग्जाम के रिजल्ट बहुत जल्द आने वाले हैं. ऐसे में अगर पढ़ाई करने के बावजूद आप अपने रिजल्ट को लेकर श्योर नहीं हैं तो मम्मी का गुस्सा भुलाने का एक तरीका है कि आप किचन के काम में उसकी मदद करें.
Either study well or #ButterYourMum. One of them should help you out with your post exam and pre result anxieties.#AmulIndia #AmulButter #HappyMothersDay #UtterlyButterlyDelicious pic.twitter.com/ZxUHRr4Ymx
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 7, 2022
Amul ने मदर्स डे के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरीके बच्चों को बताए हैं, जिससे वो मम्मी को मना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: