इन दिनों Blinkit से लेकर Swiggy जैसी कंपनियों ने 10 मिनट में राशन डिलीवरी करने की सर्विस शुरू की है. कई मौकों पर अलग-अलग लोग इस सर्विस की आलोचना कर चुके हैं और अब आनंद महिंद्रा ने इसे 'अमानवीय' बताने वाला एक ट्वीट रिट्वीट किया है.
टाटा मेमोरियल (Tata Memorial) के डायरेक्टर प्रमेश ने हाल में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे परवाह नहीं कि इस ट्वीट के लिए मुझे कितना ट्रोल किया जाएगा, लेकिन 10 मिनट में राशन की डिलीवरी करवाना हकीकत में डिलीवरी पर्सन के साथ सिर्फ 'अमानवीयता' है. बस बंद करो इसे.! ग्राहक 2 घंटे क्या 6 घंटे के डिलीवरी टाइम के साथ भी जिंदा रह सकते है.'
इस ट्वीट में स्विगी और उबर ईट्स को टैग किया गया है. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'मैं इससे सहमत हूं.'
I agree… https://t.co/KRkReHNqWp
— anand mahindra (@anandmahindra) April 17, 2022
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया. एक यूजर ने लिखा, 'Zomato एक तरह का जिन्न बनाने की कोशिश कर रही है. एक बार बस कोई ग्राहक किसी चीज के लिए ऑर्डर दे, जिन्न हाजिर होकर बोलेगा 'जो हुक्म मेरे आका' और आपकी सारी मांग पूरी कर देगा.
Zomato is trying to create जिन्न , once the customer orders anything जिन्न”appears and fulfils the demand by saying “JO HukM mere Aka “
— Blackswan (@quantokid) April 17, 2022
एक यूजर ने कहा कि डिलीवरी पर्सन कोई मशीन नहीं है. उसने लिखा, ' ये कंपनियां सिर्फ डिलीवरी टाइम घटा रही है. लेकिन टेक्नोलॉजी के नाम पर कुछ नहीं कर रहीं, ना ही ऐसा कुछ इन्वेट कर रही हैं जो सच में 10 मिनट डिलीवरी को संभव कर सके.'
They are just reducing the delivery timming and not doing something in technology or not inventing something to makes it actual 10 minute delivery. Delivery persons are not machine.
— Aman (@Aman_0_0_0) April 17, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा कि डिलीवरी पर्सन के लिए ये बहुत खतरनाक है, साथ ही ये ग्राहकों को आलसी बनाने और अनप्लान्ड रहने में मदद करेगा. वेंचर कैपिटलिस्ट के पैसों का कुछ और भी सही इस्तेमाल हो सकता है.
— Vamsi వంశీ #ClimateEmergency (@vams21) April 17, 2022
हाल में Zomato से लेकर Swiggy और blinkit से लेकर Ola तक के बीच में 10 मिनट में फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी डिलीवरी की एक रेस शुरू हो गई है. कंपनियों की इस सर्विस को लोग डिलीवरी पर्सन के लिए काफी खतरनाक बता रहे हैं. अलग-अलग मंचों पर इस सर्विस की आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें: