scorecardresearch
 

आनंद महिंद्रा ने ऐसे मनाया Earth Day, बोले- 'आज कोई उपदेश नहीं दूंगा'!

आनंद महिंद्रा ने अर्थ डे (Earth Day) को बेहद अलग अंदाज मनाया है. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि आज वो कोई उपदेश नहीं देंगे, बल्कि लोग उन्हें अपने-अपने कलेक्शन से धरती की तस्वीरें देख सकते हैं. उन्होंने खुद भी कुछ बेहद खास फोटो शेयर की हैं...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (File Photo)
आनंद महिंद्रा (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर की पर्सनल कलेक्शन की फोटो
  • दिखाई कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन की झलक

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Twitter) ने अर्थ डे (Earth Day) को कुछ खास अंदाज में मनाया है. इसी के साथ उन्होंने लोगों को आज के दिन किसी तरह का उपदेश देने से भी मना कर दिया.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने लिखा, ' आज मेरे पास शेयर करने के लिए कोई उपदेश नहीं है, Earth Day पर केवल कुछ फोटोग्राफ हैं जो मैंने अपनी जिंदगी में लिए हैं. ये मेरा इस प्लानेट के साथ खुद का पर्सनल सेलीब्रेशन है. आप भी अपनी सेलेब्रेशन वाली फोटो शेयर कीजिए.'

इसके बाद कई लोगों ने आनंद महिंद्रा को ट्वीट करके अलग-अलग जगहों की खूबसूरत तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया. इनमें से कुछ को आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट भी किया है.

हिमाचल के काल्पा से आई ये फोटो...

उज्ज्वल पुरी नाम के यूजर ने भेजी ये सुंदर तस्वीर...

इन तस्वीरों में दिखता है कश्मीर का फेमस ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden)

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement