scorecardresearch
 

सच आया सामने, खुला Anand Mahindra के Proud To Be Zero का सस्पेंस!

आनंद महिंद्रा ने 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर Proud To Be Zero का एक वीडियो शेयर करके, गजब सस्पेंस क्रिएट किया था. अब इसका सच सामने आ गया है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (Photo : PTI)
आनंद महिंद्रा (Photo : PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले लोगों को था EV आने का अनुमान
  • महिंद्रा ने बनाए Zero Energy होम

महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने 8 अप्रैल को सोशल मीडिया (Anand Mahindra Twitter) पर Proud To Be Zero लिखकर एक वीडियो शेयर किया था. इसी के साथ सस्पेंस बन गया कि आखिर आनंद महिंद्रा क्या नया लेकर आने वाले हैं. बुधवार को उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जो इस रहस्य से पर्दा उठाता है.

Advertisement

खुला Proud To Be Zero का सस्पेंस
आनंद महिंद्रा ने जब 8 अप्रैल को ट्वीट किया, तो लोगों को लगा कि वो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कोई नई और बड़ी घोषणा करने वाले हैं. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट करने लगे, लेकिन 13 अप्रैल को इस सच से आखिर पर्दा उठ ही गया.

कार्बन न्यूट्रल कंपनी बनेगी Mahindra
आनंद महिंद्रा ने बुधवार को जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कहा गया है 2040 तक महिंद्रा एंड महिंद्रा ऐसी कंपनी होगी, जो शून्य कार्बन उत्सर्जन करेगी.  कंपनी इस लक्ष्य को पेरिस समझौते के लक्ष्य से 10 साल पहले पूरा करने जा रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए महिंद्रा समूह की कंपनी लाइफ स्पेसेस ने देश में पहली बार Zero Energy Home लॉन्च किए हैं.


ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement