scorecardresearch
 

Anand Mahindra को अंदर तक छू गई ‘लज्जो’ की कहानी, Video Viral

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को ‘लज्जो’ की कहानी गहराई तक छू गई. उन्होंने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया तो कई और लोगों ने भी उनकी पहल का समर्थन किया. पढ़ें ये खबर...

Advertisement
X
Anand Mahindra ने शेयर की ‘लज्जो’ की कहानी
Anand Mahindra ने शेयर की ‘लज्जो’ की कहानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘नन्ही कली’ प्रोजेक्ट का वीडियो
  • महिंद्रा को मिला लोगों का सपोर्ट

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर ‘लज्जो’ नाम की एक छोटी बच्ची की कहानी शेयर की है. इस कहानी उन्हें काफी ‘इमोशनल’ कर दिया. उन्होंने लोगों से लज्जो की कहानी का अंत बदलने का अनुरोध किया और देखते ही देखते कई लोगों उनकी इस पहल के लिए अपना समर्थन दिखाने लगे.

Advertisement

‘नन्ही कली’ है ‘लज्जो’
‘लज्जो’ की कहानी का जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है. वह दरअसल महिंद्रा के ‘नन्ही कली’ (Nanhi Kali) प्रोजेक्ट का है. ये प्रोजेक्ट देश में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देता है. इस वीडियो में  एक लड़की और एक भैंस की कहानी को दिखाया गया है. दोनों का ही नाम ‘लज्जो’ है. सिंगर और एक्टर इला अरुण (Ila Arun) ने भैंस बनी लज्जो के लिए वीडियो में आवाज दी है.

आनंद महिंद्रा की अपील
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘‘इस फिल्म के लिए नन्ही कली का धन्यवाद, इसने मुझे अंदर तक छू लिया. शिक्षा का मतलब सिर्फ ज्ञान देना नहीं, इसके मायने गरिमा से जुड़े हैं, इस बात से जुड़े हैं कि हर लड़की का महत्व है. चलिए सब मिलकर लज्जो की कहानी का अंत बदलते हैं.’ इसी के साथ उन्होंने आवाज देने के लिए इला अरुण का धन्यवाद भी किया.

Advertisement

आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये वायरल (Viral Video) हो गया. लोगों ने अलग-अलग कमेंट करके आनंद महिंद्रा की इस पहल का सपोर्ट किया.


ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement