scorecardresearch
 

लकड़ी का बना दिया Treadmill, देखकर आनंद महिंद्रा ने कहा- एक मुझे भी चाहिए

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं. और इस बार उन्हें फिट रहने के लिए पंसद आया है एक ‘लकड़ी का बना ट्रेडमिल’. सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसा एक ट्रेड मिल खरीदने की इच्छा जताई है. आखिर क्या खास है इस Wooden Treadmill में...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने मांगा लकड़ी का ट्रेडमिल
आनंद महिंद्रा ने मांगा लकड़ी का ट्रेडमिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना बिजली के चलता है ये ट्रेडमिल
  • मैनुअली काम करता है ये ट्रेडमिल
  • तेलंगाना के एक शख्स ने बनाया

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ‘लकड़ी का बना एक ट्रेडमिल’ ऐसा पसंद आया है कि अब वो खुद के लिए भी ऐसा एक चाहते हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ ट्रेडमिल ही नहीं, बल्कि इसकी और इसे बनाने वाली की कई खासियत भी पसंद आई हैं.

Advertisement

बिना बिजली के चले ये ट्रेडमिल
आनंद महिंद्रा को जो Wooden Treadmill पसंद आया है. उसे तेलंगाना के एक शख्स ने तैयार किया है. इस ट्रेडमिल का वीडियो इन दिनों वायरल (Treadmill Video Viral) हो रहा है. इस ट्रेडमिल की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से मैनुअली काम करता है और इसमें बिलकुल भी बिजली खर्च नहीं होती. मतलब कि इस ट्रेडमिल पर दौड़ लगाने से आपका शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही, साथ ही जेब का खर्च भी नहीं बढ़ेगा... यानी डाइट फूड पर खर्च होने वाले एक्स्ट्रा पैसे बिजली के बिल से बचाए जा सकते हैं.

आनंद महिंद्रा को भायी कारीगरी
आनंद महिंद्रा ने इस ट्रेडमिल की तारीफ में ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर कई बातें कही हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘ जब दुनिया कमोडिटी की तरह होती जा रही है, मशीनें एनर्जी की भूखीं हैं, तब इस तरह की कारीगरी के लिए जुनून, घंटो की प्रतिबद्धता और मेहनत इस हाथ से बनी बनी ट्रेडमिल को सिर्फ एक ट्रेडमिल नहीं रखती, बल्कि इसे ‘कलाकारी’ बना देती है. मुझे भी एक ऐसा चाहिए’.

Advertisement

लकड़ी का ये ट्रेडमिल’ (Wooden Treadmill run without electricity) बनाने वाले इस शख्स की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन 45 सेकेंड की ये क्लिप काफी वायरल हो चुकी है. इस वीडियो में इसे बनाने वाला शख्स इसे चलाने का तरीका भी बता रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement