scorecardresearch
 

देश में मेडिकल कॉलेजों की कमी, Anand Mahindra ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात!

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia-Ukraine War) में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती वहां भारी संख्या में भारतीय छात्रों का फंसा होना है. इसमें भी सबसे ज्यादा संख्या मेडिकल छात्रों की है. इससे देश में मेडिकल एजूकेशन की सीटों को लेकर कमी की बात सामने आई और अब आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस बारे में एक बड़ी बात कही है...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (फाइल फोटो)
आनंद महिंद्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिंद्रा यूनिवर्सिटी में होगी मेडिकल की पढ़ाई!
  • महिंद्रा रखेंगे ध्यान, नहीं हो ‘करोड़ों’ की फीस

आनंद महिंद्रा ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर पहले भी अपने कई ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को जानकारी देते रहे हैं. साथ ही वो हर मुद्दे पर खुलकर बात भी करते हैं. अब उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों विशेषकर मेडकल स्टूडेंट्स (Indian Medical Student Stranded In Ukraine) की स्थिति जानकर एक बड़ा काम करने के बारे में सोचा है.

Advertisement

महिंद्रा यूनिवर्सिटी में होगी मेडिकल की पढ़ाई!
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) कर कहा कि उन्हें नहीं पता था कि भारत में मेडिकल कॉलेज की इतनी कमी है. उन्होंने अपनी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के एमडी और सीईओ सी.पी. गुरनानी को टैग करते हुए लिखा कि ‘क्या हम महिंद्रा यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करवाने वाले संस्थान की स्थापना करने के बारे में विचार कर सकते हैं?‘

इसे भी देखें: क्यों डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन जाते हैं इंडियन, ये हैं 5 बड़े कारण

नहीं होगी ‘करोड़ों’ की फीस
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स उन्हें बताया कि भारत से बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन सिर्फ सीटों की कमी की वजह से नहीं जाते हैं. बल्कि भारत में मेडिकल की पढ़ाई महंगा होना भी एक बड़ी वजह है.

Advertisement

इसे लेकर पी. वामशिधर रेड्डी नाम के एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से अनुरोध किया कि आप अपने संस्थान में ध्यान रखिएगा कि इसकी फीस अन्य संस्थानों की तरह करोड़ों में ना हो, इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि वो ‘ध्यान रखेंगे.’

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement