scorecardresearch
 

इस महिला के कायल हुए Anand Mahindra, ट्वीट कर कहा- 'जहां चाह वहां राह, ये सिर्फ भारत में...'

Anand Mahindra Viral Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला रेफ्रिजरेटर की जगह पंखे की मदद से आइसक्रीम तैयार करते हुए दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
पंखे के नीचे आइसक्रीम जमती देख आनंद महिंद्रा हुए गदगद
पंखे के नीचे आइसक्रीम जमती देख आनंद महिंद्रा हुए गदगद

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल (Viral Post) हो जाता है. उनके द्वारा किए गए मोटिवेशनल ट्वीट्स को यूजर्स बेहद पसंद करते हैं. अब आनंद महिंद्रा ने फिर ऐसा ही पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो में एक महिला बिजली के पंखे की मदद से आइसक्रीम (Ice Cream) जमा रही है, जिसे देख महिंद्रा चेयरमैन भी इम्प्रेस हो गए.  

Advertisement

पंखे की हवा से तैयार हो गई आइसक्रीम
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है, उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, आज के समय में ज्यादातर घरों में रेफ्रिजरेटर देखने को मिलता है, लेकिन एक महिला फ्रीजर की जगह पंखे की मदद से आइसक्रीम जमाती हुई दिख रही है.

2 मिनट 31 सेकेंड के इस वीडियो एक महिला जमीन पर रखी गैस पर दूध में Ice Cream बनाने की सामग्री मिलाकर उसे गर्म करते हुए नजर आ रही है, फिर गर्म दूध को ये एक वर्तन में डालती है. अब रस्सी के जरिए जुगाड़ करके ठीक पंखे के नीचे बनाए गए स्टैंड पर इस बर्तन को ढंक कर एक दूसरे बर्तन के अंदर रखती है और पंखे से लटकी हुई रस्सी से इसे बांध देती है.  

Advertisement

वीडियो में आगे दिखता है कि ये महिला उस बर्तन के चारों ओर बर्फ डाल देती है और पंखा चालू कर देती है. अब जैसे-जैसे पंखा चलता है, रस्सी से बंधा बर्तन भी घूमने लगता है और इस प्रक्रिया के दौरान बीच में महिला बर्तन का ढक्कन हटाकर देखती है, तो आइसक्रीम का मिश्रण जमना शुरू हो जाता है. कुछ और देर तक पंखे को तेज रफ्तार से चलाती रहती है और ये बर्तन के अंदर का मिश्रण अब तक आइसक्रीम बन चुका होता है. इसके बाद वह बर्तन से आइसक्रीम निकालकर परोसती नजर आती है.

कैप्शन में कह दी ये बड़ी बात
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra ने इस वीडियो को Tweet करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जहां चाह, वहां राह.' अरबपति कारोबारी ने आगे लिखा कि हाथ से बनी और पंखे से जमी आइसक्रीम. ये सिर्फ भारत में… आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट वीडियो को 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. 

10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement