scorecardresearch
 

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार... आंखों पर VR हेडसेट और शॉपिंग, अरबपति बोले- 'ये एक बुरा सपना'

महज 15 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स रेस्टोरेंट में सिंगल टायर वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बैठा हुआ है और उसकी आंखों पर वीआर हेडसेट (Virtual Reality Headset) लगा हुआ है. इसी स्थिति में ये शख्स कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न खरीद रहा है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में इस वीडियो पोस्ट को मिले लाखों व्यूज
सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में इस वीडियो पोस्ट को मिले लाखों व्यूज

देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल (Viral Video) हो जाता है. ऐसा ही एक नया पोस्ट उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और इस वीडियो को देख खुद अरबपति हैरान हैं और इसे एक बुरा सपना बताया है. 

Advertisement

क्या खास है इस वायरल वीडियो में? 
अरबपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट (अब एक्स) पर जो वीडियो शेयर किया है. उसे देखकर वह खुद भी खासे हैरान हो गए हैं. दरअसल, इस 15 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स रेस्टोरेंट में सिंगल टायर वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बैठा हुआ है और उसकी आंखों पर वीआर हेडसेट (Virtual Reality Headset) लगा हुआ है. इसी अंदाज में उसने काउंटर पर जाकर कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न खरीदे, जी हां बिना आंखों के हेडसेट हटाए हुए और ये सामान लेकर रेस्टोरेंट में इधर-उधर घूमने लगा. 

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया अपना डर  
गैजेट की दुनिया में डूबे और समाज से पूरी तरह कटे नजर आ रहे इस शख्स को देखकर महिंद्रा चेयरमैन Anand Mahindra ने अपने अकाउंट से ये वीडियो शेयर कर अपने मन का डर भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा,'यह पूरी तरह से प्लग इन है और पूरी तरह से डिस्कनेक्ट हो गया है. अगर यही भविष्य है तो फिर यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है.' 

Advertisement

यूजर्स बोले- 'साल 3000 में रह रहा ये शख्स'
आनंद महिंद्रा की हर सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट की तरह ही ये वीडियो पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रही है. महिंद्रा चेयरमैन ने इस वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया है, ज्यादातर यूजर्स इस पर अपनी सहमति दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक Anand Mahindra Post को 3 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके थे और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया था. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,'ये शख्स शायद साल 3000 में रह रहा है.', तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,'ये निश्चित तौर पर डराने वाला है.'

महिंद्रा चेयरमैन के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहने वाले कारोबारियों में गिने जाते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए मोटिवेशनल और फनी पोस्ट्स को यूजर खासा पसंद करते हैं. इसके अलावा वे आए दिन नए इनोवेशंस से जुड़े पोस्ट भी डालते हैं, तो वायरल हो जाते हैं. एक्स पर आनंद महिंद्रा के फॉलोअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और ये 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement