scorecardresearch
 

3D प्रिंटर से बनाई जा रही है धड़ाधड़ जलेबी, देखते ही ये उद्योगपति हुए हैरान... आप भी कहेंगे ये क्या?

Anand Mahindra Viral Post : आनंद महिंद्रा को एक्स प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं और उनके द्वारा शेयर किए गए फनी, इनोवेटिव और मोटिवेशनल पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं. उनका नया वीडियो पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट किया जलेबी की दुकान का वीडियो
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट किया जलेबी की दुकान का वीडियो

भारतीय अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बिजनेस मैन हैं. वे अपने ट्विटर अकाउंट ( अब X) पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो देखते ही देखते वायरल (Viral) हो जाता है. वे फनी, इनोवेटिव और मोटिवेशनल पोस्ट खासतौर पर शेयर करते हैं. अब उन्होंने एक ऐसा ही खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. क्योंकि आमतौर पर आने जलेबी (Jalebi) को हाथ से बनाते देखा होना, लेकिन अब यही जलेबी थ्रीडी प्रिंटर से बन रही है. 

Advertisement

40 सेकेंड की वीडियो में गजब का इनोवेशन
दिग्गज भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी M&M के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का जो नया पोस्ट सोशल मीडिया (Anand Mahindra Social Media) पर वायरल हो रहा है, वो कुछ अलग ही इनोवेशन की झलक पेश करता है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक 40 सेंकेंड की वीडियो क्लिप शेयर की है, इसमें हलवाई की दुकान पर जलेबी बनती दिख रही है. अब आप कहेंगे कि इस दुकान पर जलेबी बनाए जाने में नया क्या है? तो बता दें कि ये जलेबी हाथ से नहीं बल्कि 3D Printer से बनाई जा रही है. जी हां तेल की गर्म कढ़ाई में थ्रीडी प्रिंटर की नोजल के जरिए जलेबी डाली जा रही हैं. प्रिंटर एक पाइप से जुड़ा है, जिसके जरिये इसका बैटर कड़ाही में गिर रहा है. 

दुकान पर जलेबी के इंतजार में खरीदारों की भीड़
थ्रीडी प्रिंटर वाली इस जलेबी की मांग भी Anand Mahindra द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखने को मिल रही है. एक व्यक्ति प्रिंटर की नोजल से जलेबियां कढ़ाई में छान रहा है, तो वहीं दो लोग उसे पकाने के बाद उठाकर चासनी के बर्तन में डाल रहे हैं. यहीं नहीं दुकान पर जलेबी खरीदने के लिए खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिख रहे हैं. इस Viral Video में दिख रही दुकान का पता भी वीडियो क्लिप में है, जो कि पाकिस्तान का है. वीडियो में दिख रहा है कि इस दुकान का नाम पिप्पल बाटा है, जो फैसलाबाद में है. 

Advertisement

Anand Mahindra ने कैप्शन में कह दी बड़ी बात
इस वीडियो को देश अरबपति आनंद महिंद्रा भी हैरान हो गए और बड़ी बात कह दी. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैं टेक फ्रेंडली हूं, लेकिन इस बात को स्वीकार करता हूं कि 3डी प्रिंटर नोजल का इस्तेमाल करके जलेबियां बनाते देखकर मेरे मन में अलग ही भावनाएं पैदा हो रही हैं. क्योंकि जलेबी मेरी पसंदीदा है और इसे बनाते समय बैटर को हाथ से निचोड़ते हुए देखना मेरे लिए एक कला है. लेकिन मुझे लगता है कि जितना मैंने सोचा था मैं उससे कही ज्यादा पुराने जमाने का हूं...'

महिंद्रा चेयरमैन के करोड़ों फॉलोअर्स
Anand Mahindra के द्वारा शेयर किए गए ज्यादातर पोस्ट वायरल हो जाते हैं और खूब चर्चा का विषय बनते हैं. कुछ ऐसा ही उनके इस वीडियो पोस्ट के साथ हुआ है. इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. इनोवेटिव आइडिया से भरे पोस्ट्स के अलावा आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए मोटिनेशनल पोस्ट्स को यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा की एक्स प्लेटफॉर्म पर बड़ी फैन फॉलोइंग है और फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन के पार पहुंच गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement