हमारे आस-पास हर रोज कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो बेहद प्रेरक होती हैं. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सप्ताह के पहले दिन एक ऐसी ही हालिया घटना को Twitter पर याद किया है. उन्होंने घटना से जुड़ा एक Tweet शेयर करते हुए कहा कि वह इसे याद कर सप्ताह की शुरुआत करना चाहते हैं.
पार करते समय ट्रैक में फंस गई थी महिला
यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है, जिसमें एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला को ट्रेन से बचाने के लिए जान की बजा लगा दी. यह घटना इस महीने की शुरुआत की है. 5 फरवरी को देर शाम घटी इस घटना में एक महिला रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी, लेकिन वह ट्रैक में ही फंस गई. तभी वहां सामने ट्रैक पर दौड़ती मालगाड़ी आ गई. उसी समय कारपेंटर का काम करने वाले मोहम्मद महबूब वहां से गुजर रहे थे.
जान की बाजी लगाकर कारपेंटर ने बचाई थी जान
महबूब की जैसे ही नजर पड़ी, उसने अपनी जान की परवाह न की और महिला को बचाने ट्रैक पर कूद गया. उसने महिला को धक्का देकर वहीं ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी लेट गया. दोनों वहीं लेटे रहे और मालगाड़ी के डिब्बे ऊपर से गुजरते रहे. देखते-देखते मालगाड़ी की 28 बोगियां निकल गईं और दोनों सुरक्षित बच गए. वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
आनंद महिंद्रा ने बताया रोल मॉडल
आनंद महिंद्रा घटना से जुड़े वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, 'मैं इस घटना को याद कर सप्ताह की शुरुआत करना चाहता हूं. अतुल्य साहस, अतुल्य नि:स्वार्थ भाव, अतुल्य भारत. हमारे चारों ओर रोल मॉडल मौजूद हैं.'
अक्सर सोशल मीडिया से लोगों की मदद करते हैं महिंद्रा
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर रोचक जानकारियां पोस्ट करते रहते हैं. वह कई बार सोशल मीडिया के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद कर तारीफें और सुर्खियां बटोर चुके हैं. हाल ही में एक दिव्यांग व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद आनंद महिंद्रा ने उसे नौकरी दी थी. वह कई बार अपनी कंपनी के इनोवेटिव उत्पादों के बारे में भी जानकारी शेयर करते रहते हैं.