scorecardresearch
 

Anand Mahindra को भाया Nitin Gadkari का काम, कहा ‘सेंसेटिव है ये विकास’

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर लोगों की खुलकर तारीफ करने के लिए जाने जाते हैं. अबकी बार उन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक काम बेहद पसंद आया है, जिसकी उन्होंने खुले दिल से प्रशंसा की है.

Advertisement
X
Anand Mahindra को भाया Nitin Gadkari का काम
Anand Mahindra को भाया Nitin Gadkari का काम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में पहला ‘एनिमल फ्लाइओवर’ वाला हाइवे
  • मुंबई-नागपुर हाइवे से कम होगा यात्रा समय
  • ‘जानवरों को कॉमन सेंस सिखाने की जरूरत नहीं’

महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक काम इतना पसंद आया कि उन्होंने खुलकर ट्विटर पर इसकी तारीफ की है. उन्होंने गडकरी के इस काम को ‘सेंसेटिव डेवलपमेंट’ कहा है.

Advertisement

‘सेंसेटिव डेवलपमेंट की जरूरत’
दरअसल आनंद महिंद्रा ने Mumbai-Nagpur Highway को लेकर एक खबर ट्वीट की है. इसके साथ लिखा है, ‘हमें इस तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की जरूरत है, जो उन प्राणियों के लिए सेंसेटिव हो जो हम से पहले से इस धरती पर रह रहे हैं.’

क्या खास है Mumbai-Nagpur Highway की
अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने जिस मुंबई-नागपुर हाइवे (Mumbai-Nagpur Highway) की बात की है, उसकी खास बात ये है कि इस हाइवे पर जानवरों के लिए विशेष फ्लाईओवर बनाए गए हैं. इससे उन्हें जंगल के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने को लेकर दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इस पूरे हाइवे के साथ-साथ एक बाड़ लगाई जा रही है जिससे जंगली जानवर जैसे कि तेंदुआ वगैरह सड़क पर ना आ सकें.

करीब 700 किमी लंबा ये हाइवे देश का पहला ऐसा राजमार्ग होगा जहां इस तरह के ‘एनिमल फ्लाइओवर’ या ‘वाइल्ड लाइफ ओवरपास’ बनाए जाएंगे. इस पूरे हाइवे का 117 किमी का सफर जंगल, टाइगर कॉरिडोर और इको सेंसिटिव जोन से होकर गुजरता है. इसके लिए रास्ते पर कुल 9 वाइल्डलाइफ ओवरपास और 17 अंडरपास बनाए गए हैं. इस हाइवे के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच सफर तय करने में 16 की बजाय 8 घंटे का समय लगेगा.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने चुटकी भी ली
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल किया कि ‘क्या जानवरों को इसका उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा?’ इस पर आनंद महिंद्रा ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उन्हें (जानवरों को) बमुश्किल ही कॉमन सेंस सिखाने की जरूरत होती है. ये हम इंसान है जिसे इसे सीखने की जरूरत पड़ती है.‘

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement