scorecardresearch
 

लता मंगेशकर के निधन पर आनंद महिंद्रा ने कही ऐसी बात, आप भी हो जाएंगे भावुक

Lata Mangeshkar Death News: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर Mahindra Group के चेयरमैन Anand Mahindra सहित देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने शोक जाहिर किया है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर की फाइल फोटो
लता मंगेशकर की फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजीव गोयनका ने बताया प्रेरणास्रोत
  • अन्य उद्योगपतियों ने भी जताया है शोक

मशहूर गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरा देश शोक में है. उनके निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शख्सियतों ने शोक जताया है. इनमें कई उद्योगपति भी शामिल हैं. Mahindra Group के चेयरमैन Anand Mahindra ने भी इस बारे में ट्वीट किया है. Mahindra ने अपने ट्वीट में काफी भावुक कर देने वाली बात कही है. 

Advertisement

Mahindra ने कही ये बात 
Mahindra ने ट्वीट किया है, "आप क्या बोल पाओगे जब आपकी आवाज ही नहीं रहेगी...? ओम शांति." Mahindra के इस ट्वीट से पता चलता है कि पूरा देश किस प्रकार लता मंगेशकर को अपनी आवाज मानता था. उन्होंने इस ट्वीट के साथ लता मंगेशकर की एक बेहतर खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी पोस्ट की है.

हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं
Mahindra अपने ट्वीट को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं और वह लगभग हर मुद्दे पर बात करते हैं. लता दीदी को लेकर किए गए ट्वीट से पहले उन्होंने ICC Under-19 Cricket World Cup 2022 में भारत की जीत को लेकर ट्वीट किया था और पांचवीं बार यह ट्रॉफी जीतने को लेकर भारतीय टीम को बधाई दी थी.

Advertisement

संजीव गोयनका ने कहीं ये बात
RP Sanjiv Goenka Group के चेयरमैन संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. गोयनका ने मंगेशकर को प्रेरणास्रोत, लिजेंड और उनके परिवार का मार्गदर्शन करने वाली शख्सियत बताया है.

Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "आवाज, चार्म और Melodies आने वाली पीढ़ियों में भी जीवंत रहेंगी." उन्होंने कहा कि लता दीदी ने 36 भाषाओं में अपनी अद्वितीय आवाज में गाना गाकर वास्तविक मायनों में भारत को रिप्रजेंट किया. बकौल अडानी, लता दीदी को करोड़ों लोग मिस करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement