जब किसी काम को कई लोग साथ मिलकर करते हैं, तो वो काम अधिक प्रभावी होता है. हमेशा एक टीम वर्क का परिणाम बेहतरीन होता है. कहावत भी है कि 'अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता'. यानी जो काम अकेले संभव नहीं है, उसे कई लोगों को साथ लेकर पूरा किया जा सकता है.
दरअसल, उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बिल्ली (Cat) और दो कौवे (Crow) की कहानी है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि दो कौवे ने मिलकर कैसे एक बिल्ली को परेशान कर दिया.
टीम वर्क का नतीजा
दरअसल, बिल्ली मजे से बैठकर कुछ खा रही है, जिस पर दोनों कौवे की नजर पड़ती है. कौवे को भी खाने का मन करता है. लेकिन स्वाभाविक है कि कौआ बिल्ली से सीधे मुकाबला नहीं कर सकता है. लेकिन यहां तो दो कौवे हैं, एक पीछे से बिल्ली पर चोंच मारता है, जिसपर बिल्ली तेजी से पलटकर झपटती है. इस बीच दूसरा कौआ खाने की चीज को लेकर उड़ जाता है. अगर एक कौआ होता तो बिल्ली ने खाने की चीज को नहीं झपट सकता था. लेकिन जब दो मिल गए तो काम आसान हो गया.
Remember…you’re always going to be more effective if you work collaboratively with a team.. 😊 #MondayMorning pic.twitter.com/lsKKKuJbcc
— anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2022
आनंद महिंद्रा ने कहा- बेहतरीन सीख
वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'याद रखें… आप हमेशा अधिक प्रभावी होंगे, अगर आप एक टीम के साथ मिलकर किसी काम को करते हैं.' यानी दो कौअे ने मिलकर एक बिल्ली की हसरत पर पानी फेर दिया.
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर बेहद एक्टिव रहते हैं. खासकर Twitter पर अपने महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रोडक्ट्स के अलावा कई प्रेरणादायक वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. साथ ही कई मजेदार वीडियो भी आपको उनके ट्विटर हैंडल पर देखने को मिल जाएंगे.