Mahindra & Mahindra के प्रमुख आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ट्वविटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अनोखी-अनोखी वीडियो शेयर करते हैं. मंगलवार को भी आनंद महिन्द्रा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया, जिसमें Mahindra Bolero बाढ़ के पानी के बीच आराम से दौड़ती नजर आ रही है. बस फिर क्या था उनके इस वीडियो के शेयर करने के बाद twitterati ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए...
‘महिन्द्रा है तो मुमकिन है...’
दरअसल ये वीडियो गुजरात के राजकोट शहर का है. इन दिनों भारी बारिश के चलते देश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. राजकोट भी उन्हीं में से एक है. इस वीडियो को मूल रूप में हरीश देवासी नाइनोल ने शेयर किया है. इस पर उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘महिन्द्रा है तो मुमकिन है’. पानी में दौड़ने वाली बोलेरो पुलिस की गाड़ी जैसी दिखती है.
आनंद महिन्द्रा का ट्वीट
आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन दिया, ‘वाकई? मौजूदा बारिश के दौरान? मैं भी इसे देखकर हैरान हूं...
Seriously? During the recent rains? Even I am pretty amazed. https://t.co/Co5nve9uwd
— anand mahindra (@anandmahindra) September 14, 2021
कुछ लोगों ने जताई नाराज़गी
हालांकि हर किसी ने इस वीडियो को सहज तौर पर नहीं लिया. कुछ ट्विटर यूजर ने इसे लेकर नाराज़गी भी जताई. Melon Rusk नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सरकारी गाड़ी है, अपनी गाड़ी ऐसे कोई नहीं चलाएगा.’ वहीं विवेक वाछारजानी ने बाढ़ के पानी में BMW कार के बहने का वीडियो शेयर किया.
BMW, endeavour jaisi car tik nahi saki waha Swadeshi car chal rahi thi🇮🇳🙌 pic.twitter.com/oRzbgFMNGH
— Vivek Vachharajani 🇮🇳 (@vivek3121990) September 14, 2021
अरविन शर्मा नाम के एक यूजर ने ट्रक के टूटने का एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘शरीर त्याग कर आत्मा आगे बढ़ गई.’
& what about this...शरीर त्याग कर आत्मा आगे बढ़ गयी 😂 pic.twitter.com/nvzmYdTmPB
— Arvin Sharma (@ArvinSharma10) September 14, 2021
ये भी पढ़ें: