scorecardresearch
 

Anand Mahindra की एक पुरानी तस्वीर, अगर बिजनेसमैन नहीं होते तो ये करते!

आनंद महिंद्रा का नाम आज कौन नहीं जानता, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद आज एक सफल बिजनेसमैन हैं. लेकिन वो हमेशा से ये नहीं बनना चाहते थे. ट्विटर पर जब एक फैन ने उनसे कॉलेज के दिनों के उनके ड्रीम के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देने के साथ ही अपनी पुरानी फोटो भी शेयर की. इसी के साथ ट्विटर पर सवाल जवाब की एक कड़ी बन गई.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने शेयर की पुरानी तस्वीर
आनंद महिंद्रा ने शेयर की पुरानी तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉलेज में मीरा नायर के सीनियर थे महिंद्रा
  • 1977 के कुंभ मेले पर की थी फिल्म शूट

आनंद महिंद्रा का नाम आज कौन नहीं जानता, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद आज एक सफल बिजनेसमैन हैं. लेकिन वो हमेशा से ये नहीं बनना चाहते थे. ट्विटर पर जब एक फैन ने उनसे कॉलेज के दिनों के उनके ड्रीम के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देने के साथ ही अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की. इसी के साथ ट्विटर पर सवाल जवाब की एक कड़ी बन गई.

Advertisement

बनना चाहते थे फिल्ममेकर
आनंद महिंद्रा से ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर @eswarjpm नाम के यूजर ने सवाल किया था कि स्कूल या कॉलेज के दिनों में वो क्या बनना चाहते थे? इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने अपने कॉलेज के दिनों की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके हाथ में एक कैमरा है. इसी के साथ उन्होंने लिखा है, ‘इसका जवाब देना आसान है. मैं एक फिल्ममेकर बनना चाहता था और मैंने कॉलेज में पढ़ाई भी इसी की थी. मेरी थीसिस वर्ष 1977 के कुंभ मेला पर बनाई गई एक फिल्म थी. लेकिन ये फोटो इंदौर के पास एक गांव में डॉक्यूमेंट्री फिल्म शूट करने के दौरान की है. कोई यहां इतना पुराना है कि बता सके कि मेरे हाथ में 16mm का कौन सा कैमरा है?’

Advertisement

Bolex का है कैमरा
आनंद महिंद्रा ने कैमरा को लेकर जो सवाल किया था, उसका जवाब उन्हें सौरभ भट्टाचार्य (@SaurabhB69) ने दिया. आनंद महिंद्रा के हाथ में Bolex का हैंड वाउंड कैमरा है. सौरभ ने इस कैमरा से अपनी साइलेंट फिल्म का पहला राउंड शूट करने की जानकारी भी दी है.

दही गांव की है तस्वीर
आशुतोष देशमुख नाम के यूजर ने आनंद महिंद्रा की तस्वीर के बारे में कहा कि इसमें भील युवा है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये तस्वीर ‘दही’ गांव की है.

मीरा नायर के सीनियर थे महिंद्रा
आनंद महिंद्रा की तस्वीर को लेकर @srewats नाम के यूजर ने पूछा कि क्या इसे मीरा नायर ने क्लिक किया है? इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया, ‘नहीं, लेकिन वह मेरे ही कॉलेज के फिल्म डिपार्टमेंट में मुझसे एक साल जूनियर थी. और जब मैंने फिल्मों को पीछे छोड़कर बिजनेस स्कूल ज्वॉइन किया तो वह हमेशा चिढ़ाया करती थी कि मैं कंपनी के लिए बिक गया.‘

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement