scorecardresearch
 

लड़की ने एक साथ बनाई 15 महान हस्तियों की तस्वीरें, आनंद महिंद्रा बोले- करेंगे मदद!

क्या ये संभव है कि कोई व्यक्ति एक बार में 15 अलग-अलग व्यक्तियों के पोट्रेट पेंट कर सके. खैर असंभव को संभव करने वाले भारत देश में कई उदाहरण मौजूद हैं. ऐसे में एक लड़की का वीडियो वायरल है जिसने देश के 15 महापुरुषों के चित्र हूबहू एक साथ एक बार में बनाए हैं. खुद आनंद महिंद्रा ने उसके लिए लोगों से मदद करने के लिए कहा है.

Advertisement
X
लड़ी ने बनाई गांधी, नेताजी, पटेल की तस्वीरें
लड़ी ने बनाई गांधी, नेताजी, पटेल की तस्वीरें

भारत में एक से बढ़कर एक कारनामे करने वालों की कोई कमी नहीं है. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है, जिसमें एक लड़की ने देश की 15 महान विभूतियों के चित्र बनाए हैं.

Advertisement

अब आप कहेंगे कि इसमें ऐसा क्या अनोखा कारनामा, तो रुकिये जरा! दरअसल इस वीडियो में लड़की बांस की डंडियों से एक मल्टीब्रश डिजाइन करती है. फिर एक ही समय में यानी एक ही बार में 15 अलग-अलग विभूतियों की तस्वीर बनाती है.

गांधी से लेकर पटेल तक के चित्र
अलग-अलग रंग के पेन से बने इन पोट्रेट को वीडियो में दिखने वाली लड़की ने सिर्फ एक हाथ से बनाया है. इसमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्वामी विवेकानंद, सरदार पटले से लेकर कई अन्य महान विभूतियों के चित्र हैं.

आनंद महिंद्रा ने जताया आश्चर्य
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बढ़िया पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा कि ये संभव कैसे है? साफ तौर पर ये लड़की एक प्रतिभावान कलाकार है. लेकिन एक बार में 15 पोट्रेट एक साथ बनाना किसी कला से बढ़कर है, ये अद्भुत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस लड़की के आसपास का हो, वो इस वीडियो की पुष्टि कर सकता है. अगर ये सही है, तो इस लड़की को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. उन्हें इसे स्कॉलरशिप देकर खुशी होगी. और वह अन्य तरीकों से भी उसकी मदद करेंगे.

पहले कर चुके हैं कई लोगों की मदद

आप भी अगर इस लड़की के वीडियो को देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. वैसे भी आनंद महिंद्रा अक्सर इस तरह की अनोखी प्रतिभाओं से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं और खूब दिल खोलकर उनकी मदद भी करते हैं. इडली अम्मा का वो पूरा किचन बनवा चुके हैं, तो एक जुगाड़ गाड़ी बनाने वाले को नई बोलेरो दे चुके हैं.


 

Advertisement
Advertisement