scorecardresearch
 

Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा हैं इतने एक्साइटेड, 'जंगली' के शम्मी कपूर की तरह करना चाहते हैं 'याहू...याहू...'

आनंद महिंद्रा इस समय किसी बात को लेकर इतना एक्साइटेड हैं कि वो शम्मी कपूर की तरह 'याहू... याहू...' गाना गाकर अपनी फीलिंग्स बता रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर 'जंगली' फिल्म के इस गाने का वीडियो भी शेयर किया है. पढ़ें ये पूरी खबर...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (फाइल फोटो)
आनंद महिंद्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई स्कॉर्पियो की लॉन्चिंग है कल
  • ट्विटर पर शेयर किया है वीडियो

आप सभी ने 1961 की 'जंगली' फिल्म का 'याहू...' गाना तो सुना ही होगा. इस गाने में शम्मी कपूर हिमालय की बर्फीली वादियों में जोर-जोर से 'याहू...' चिल्लाते हुए 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' गा रहे हैं. अब ऐसा ही मन महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का कर रहा है. आखिर आनंद महिंद्रा क्यों इतने एक्साइटेड हैं...

Advertisement

महिंद्रा ने शेयर किया शम्मी कपूर का वीडियो

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शम्मी कपूर का इसी गाने का एक वीडियो शेयर किया है.  साथ ही लिखा है- नई ScorpioN की लॉन्च को लेकर मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, इसे बताने का मेरे पास यही एक तरीका है.

आपको बताते चलें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी Mahindra Scorpio का नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है. नई Scorpio N Launch 27 जून को होना है. इस बार कंपनी ने इस गाड़ी में पिछली बार से काफी कुछ अलग दिया है. इसलिए कंपनी इसे Big Daddy of SUVs बता रही है.

पुरानी से इतनी अलग होगी नई स्कॉर्पियो

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में पहली बार कंपनी सनरूफ देने जा रही है. वहीं इसमें साइड सिटिंग को बंद कर दिया गया है, उसकी जगह तीन लाइन की सिटिंग दी गई है. कार की दूसरी लाइन में कैप्टन सीट हैं, वहीं पीछे वाली सीट तक जाने के लिए दूसरी लाइन की सीट को फोल्ड करने की भी जरूरत नहीं है. इस कार में पीछे का दरवाजा अब नहीं होगा, इसलिए अब इसे हाई-सेफ्टी रेटिंग मिलने के चांस बढ़ गए हैं. वहीं इसकी फ्रंट सीट अपन सेगमेंट में सबसे ऊंची कमांड सीट भी होंगी.

Advertisement

इसके अलावा Mahindra Scorpio-N कई शानदार फीचर्स से लैस होगी. इसमें प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा. साथ ही ये SUV 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है. साथ ही नई स्कॉर्पियो में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC),  मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement