आप सभी ने 1961 की 'जंगली' फिल्म का 'याहू...' गाना तो सुना ही होगा. इस गाने में शम्मी कपूर हिमालय की बर्फीली वादियों में जोर-जोर से 'याहू...' चिल्लाते हुए 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' गा रहे हैं. अब ऐसा ही मन महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का कर रहा है. आखिर आनंद महिंद्रा क्यों इतने एक्साइटेड हैं...
महिंद्रा ने शेयर किया शम्मी कपूर का वीडियो
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शम्मी कपूर का इसी गाने का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है- नई ScorpioN की लॉन्च को लेकर मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, इसे बताने का मेरे पास यही एक तरीका है.
The only way I can convey how I feel about the imminent #ScorpioN launch…#TheBigDaddyOfSUVs pic.twitter.com/6vuIVvrrpQ
— anand mahindra (@anandmahindra) June 25, 2022
आपको बताते चलें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी Mahindra Scorpio का नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है. नई Scorpio N Launch 27 जून को होना है. इस बार कंपनी ने इस गाड़ी में पिछली बार से काफी कुछ अलग दिया है. इसलिए कंपनी इसे Big Daddy of SUVs बता रही है.
पुरानी से इतनी अलग होगी नई स्कॉर्पियो
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में पहली बार कंपनी सनरूफ देने जा रही है. वहीं इसमें साइड सिटिंग को बंद कर दिया गया है, उसकी जगह तीन लाइन की सिटिंग दी गई है. कार की दूसरी लाइन में कैप्टन सीट हैं, वहीं पीछे वाली सीट तक जाने के लिए दूसरी लाइन की सीट को फोल्ड करने की भी जरूरत नहीं है. इस कार में पीछे का दरवाजा अब नहीं होगा, इसलिए अब इसे हाई-सेफ्टी रेटिंग मिलने के चांस बढ़ गए हैं. वहीं इसकी फ्रंट सीट अपन सेगमेंट में सबसे ऊंची कमांड सीट भी होंगी.
इसके अलावा Mahindra Scorpio-N कई शानदार फीचर्स से लैस होगी. इसमें प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा. साथ ही ये SUV 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है. साथ ही नई स्कॉर्पियो में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: