आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ फनी पोस्ट (Anand Mahindra Funny Tweet) करते रहते हैं. अब उन्होंने हवा में लटकते एक नारियल का फोटो शेयर किया है, जो मौसम का हाल बखूबी बता सकता है.
आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की वजह से मौसम का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल बना दिया है. ऐसे में फ्यूचर में मौसम के पूर्वानुमान के लिए ये इकलौता भरोसेमंद तरीका हो सकता है.
आनंद महिंद्रा ने जो फोटो शेयर किया है, वो एक बीच का है जिसमें हवा में लटकते नारियल के साथ एक बोर्ड लगा है. इस पर लिखा है कि अगर नारियल हिल रहा है, तो मौसम Windy है, अगर नारियल स्थिर है तो मौसम Calm है. नारियल गीला होने से मौसम के Rainy होने का अनुमान लगा सकते हैं. जबकि सूखा नारियल Sunny मौसम होने की जानकारी देगा. इसी तरह नारियल Snow, Fog और Hurricane की भी सूचना देगा.
With Climate Change making weather patterns so unpredictable, this may well be the only reliable forecasting mechanism of the future… pic.twitter.com/X6rURV2E3C
— anand mahindra (@anandmahindra) May 4, 2022
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने मजेदार रिप्लाई किए हैं. एक यूजर ने तो इसे भारतीय मौसम विभाग से ज्यादा भरोसेमंद करार दिया. उसने लिखा कि कम से कम यहां नारियल को छूकर मौसम का पता चल जाएगा. लेकिन मौसम विभाग का हाल तो ये है कि जैसे ही पढ़ते हैं धूप खिलेगी, हमें बारिश की बूंदे दिखने लगती हैं.
This particular weather station might as well be more credible and reliable than IMD... 😂 One can at least get an idea by sensing the coconut. Whereas the moment we read IMD's weather forecast of sunny weather, we see rain droplets... pic.twitter.com/j2fPrVB8Xx
— Anish Padhye (@PadhyeAnish) May 4, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मालदीव में इस तरह से मौसम का अनुमान लगाया जाता है.
These are only Maldivian weather forecast mechanism Sir ! pic.twitter.com/KzH9ErZm3x
— Divyanshu Sharma (@Divyanshu_AdvN) May 4, 2022
जबकि एक अन्य यूजर ने नारियल की जगह पत्थर से मौसम के अनुमान का फोटो शेयर किया है.
Anand ji.. this is replica of JOHN'S weather forecasting Stone😝 pic.twitter.com/2po9rjmvAe
— Surya (@UNSURYAN) May 4, 2022
ये भी पढ़ें: